herzindagi
After listening amitabh bachchan emotional lines in isha ambani wedding, mukesh and nita ambani broke down in tears

Isha Ambani Wedding Inside Details: ईशा के फेरे लेने से पहले अमिताभ ने कहीं कुछ ऐसी बातें कि रोने लगे मुकेश और नीता अंबानी

सात फेरे लेने से पहले ही अमिताभ की इमोशनल लाइन सुनने के बाद ईशा, मुकेश और नीता अंबानी की आंखों में आगया पानी, ईशा अंबानी की शादी से जुड़ी और भी हैं कई इनसाइड स्टोरीज।
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-12-13, 19:53 IST

 साल 2018 की मोस्‍ट अवेटेड मैरिज यानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को मुंबई में संपन्‍न हो गई। ईशा की शादी का सभी को बेसब्री से इंतजार था। इस शादी में बॉलीवुड, हॉलीवुड, क्रिकेट, पॉलिटिक्‍स और विदेशी पॉलिटीशियन भी नजर आए। ईशा अंबानी की शादी में बहुत कुछ खास देखने को मिला। इस शादी में सबसे खास चीज थी बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन की वह इमोशनल लाइनें जो उन्‍होंने ईशा अंबानी के कन्‍यादान से पहले बोली थीं। चलिए हम आपको बताते हैं कि अमिताभ ने ऐसा क्‍या कह दिया था कि मुकेश और नीता अंबानी की आंखों में आंसू आ गए। 

After listening amitabh bachchan emotional lines in isha ambani wedding, mukesh and nita ambani broke down in tears

Read more: Isha Ambani Wedding: ईशा अंबानी आनंद पीरामल की शादी में पहुंचे बॉलीवुड स्टार्स

अमिताभ बच्‍चन की इमोशनल लाइनें 

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से 12 दिसंबर को हो गई है। शादी की एक रस्‍म से पहले बॉलीवुड एक्‍टर अमिताभ बच्‍चन ने एक खास संदेश पढ़ा। यह रस्‍म कन्‍यादन की रस्‍म थी। अमिताभ बच्‍चन का संदेश इतना इमोशनल था कि वहां बैठे सभी की आंखों में पानी आ गया। मुकेश, नीता और ईशा भी उस वक्‍त काफी इमोशनल हो गए। अमिताभ ने इस संदेश में लोगों को कन्‍यादान का महत्‍व बता रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि कन्‍यादान शादी में सबसे ज्‍यादा इमोशनल पल होता है। कन्‍यादान में दुल्‍हन के पिता अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज अपने दिल का तुकड़ा दूल्‍हे को सौंप देते हैं। अमिताभ की यह बातें सुन कर मुकेश और नीता अंबानी भावुक हो गए। अमिताभ बच्‍चन ने अपने संदेश में यह भी कहा, ‘बेटियां पिता का कमाया सबसे बड़ा धन होती हैं। कन्‍यादान एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें दो परिवार भी मिलते हैं। कन्‍यादान को सबसे बड़ा दान कहा गया है और इस दान को करने के लिए बहुत हिम्‍मत चाहिए होती है, जो दुल्‍हन के पिता के लिए काफी कठिन होता है। लड़की का कन्‍यादान करने से पिता अपनी आने वाली सात पीढि़यों को अपने अच्‍छे कर्मों का फल भी देता है।’

After listening amitabh bachchan emotional lines in isha ambani wedding, mukesh and nita ambani broke down in tears

Read More:ईशा अंबानी की शादी में करोड़ों खर्च, सिर्फ बियोंसे की फीस में हो जातीं निकयंका जैसी तीन शादियां

खास थी जयमाल की रस्‍म 

ईशा और आनंद की शादी में जब जयमाल की रस्‍म हुई तो इसे सबसे ज्‍यादा खास बनाया ‘सीता-राम’ की धुन ने। इस रस्‍म के दौरान पूरे समय सीता-राम, सीता राम की धुन बजती रही है और इस धुन को वहां खड़े सभी महमान दोहरा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ ईशा और आंनद की जयमाल के वक्‍त मस्‍ती भी देखने लायक थी। ईशा और आंनद को उनके भाईयों ने गोद में उठा लिया था। इसके बाद सबसे पहले आंनद ने ईशा को जयमाल पहनाई और डांस करने लगे। बाद में ईशा ने भी आंनद को जयमाल पहना दी। इस दौरान नीता अंबानी बेटी के चेहरे की खुशी को देख कर औ भी खुश हो गई। 

isha ambani anand piramal wedding antilia mukesh ambani akash anant welcoming barat main

Read More: ईशा अंबानी की बारात का वीडियो, एंटीलिया में भाईयों ने घोड़े पर सवार होकर किया बारात का स्वागत

 

ईशा अंबानी के भाईयों ने इस तरह किया बारात का स्वागत

ईशा अंबानी की शादी में बरातियों का स्‍वागत भी बेहद खास अंदाज में किया गया था। आपने आम शादियों में देखा होगा कि दूल्‍हा जब द्वार पर आता है तो सास उसे टीका लगाती हैं और फिर दुल्‍हन के भाई उसे गोद में उठा कर अंदर लाते हैं मगर ईशा अंबानी की शादी में उनके भाई अनंद और आकाश घोड़े पर सवार बारात का स्वागत करने गए थे। आकाश और अनंत घोड़े पर सवार थे तो उनके आगे बैंड बाजा बज रहा था। अब तक आपने कभी भी भाईयो को घोड़े पर बैठे बारात का स्वागत करते शायद ना देखा हो। लेकिन अंबानी परिवार की इकलौती बेटी की शादी है तो ये जश्न शानदार तो होगा ही।

All Image Credit: @viralbhayani/Instagram

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।