अगर आपके पास बहुत सारे पुराने कपड़े जमा हो गए हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है कि आप इन कपड़ों का क्या करें, तो फिर आप इन कपड़ों से अपना बिजनेस शुरू कर सकती हैं। जी हां, जिन कपड़ों को आप बेकार समझकर घर के एक कोने में पोटली बंद करके टांग देती हैं वही पुराने कपड़े आपके बहुत काम के हैं। आप किस तरह से अपना पुराने कपड़ों का बिजनेस शुरू कर सकती हैं यह हम इस लेख में बताएंगे।
कैसे शुरू करें पुराने कपड़ों का बिजनेस?
पुराने कपड़ों को आप कई तरह से यूज करके बिजनेस शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले एक बजट बनाना होगा। इसके बाद, आपको एक लोकेशन सेलेक्ट करनी होगी, जहां पर आप अपना काम कर सकेंगी। आप घर से भी अपना यह बिजनेस शुरू कर सकती हैं, क्योंकि इसमें आपको अधिक स्पेस की जरूरत नहीं होती है।
इसके अलावा आपको पहले पुराने कपड़ों को जमा करना होगा और फिर आप इन कपड़ों का यूज करके कई सारी चीजों को बना सकती हैं और उन्हें बेच कर अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
पुराने कपड़ों से बनाएं तकिए के कवर
पुराने कपड़ों से आप आसानी से तकिए के कवर बना सकती हैं और उन्हें बेच सकती हैं। लखनऊ के अमीनाबाद में स्थित खुशी हैंडलूम में पुराने कपड़ों से तकिए के कवर बनाने वाले अमर सिंह के अनुसार, इसके लिए बस आपको सिलाई मशीन की आवश्यकता पड़ेगी। अगर आप कई तकिए कवर बनाने की सोच रही हैं, तो आपको दो से तीन सिलाई मशीन की जरूरत पड़ सकती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि तकिए कवर बनाने के बाद आपको इसकी पैकेजिंग की भी जरूरत पड़ेगी।(विजिटिंग कार्ड बनाने के टिप्स)
पैकेजिंग के लिए आप साधारण पेपर बैग का भी यूज कर सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास 5 से 7 हजार रुपये होने चाहिए। इसके बाद आप इन कवर्स को दुकानदारों को देकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Business Ideas: घर बैठे महिलाओं के लिए बिजनेस करने का शानदार तरीका, कम बजट में होगी लाखों की कमाई
पुराने कपड़ों से बनाएं सॉफ्ट टॉय
बच्चों के लिए मार्केट में तरह-तरह के सॉफ्ट टॉय मिलते हैं। आप भी पुराने कपड़ों से सॉफ्ट टॉय बना सकती हैं। सॉफ्ट टॉय बनाने के लिए आपको रूई की आवश्यकता पड़ेगी। आपको सिलाई मशीन से पुराने कपड़ों की मदद से सॉफ्ट टॉय का कवर बनाना होगा और फिर उसमें रुई भरकर चेन की मदद से बंद कर देना होगा।(घर से काम करने के तरीके )
इसके बाद आप इन सॉफ्ट टॉय को मार्केट में भेजकर अच्छे पैसे कमा सकती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए, आपके पास लगभग 10 हजार रुपये होने ही चाहिए। ध्यान रखें कि सॉफ्ट टॉय देखने में आकर्षक होना चाहिए। साथ ही, पैकेजिंग भी अच्छी होनी चाहिए ।
इस तरह से आप कम पैसों में पुराने कपड़ों से बिजनेस शुरू कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों