How to stop the cyber security caller tune: सरकार जनता को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए हमेशा एक नया कदम उठाती है। इन्हीं में से एक है साइबर कॉलर ट्यून। सरकार ने साइबर फ्रॉड से सभी को सचेत करने के लिए कॉलर ट्यून की सुविधा को रोलआउट किया हुआ है। ऐसे में जब भी कोई किसी को कॉल करता है, तो पहले यही कॉलर ट्यून सुनाई देती है। इसके बाद ही किसी को कॉल लगती है।
दूरसंचार विभाग की साइबर फ्रॉड ऐसे तो सभी के लिए बहुत ही जरूरी है, लेकिन आप रोजाना इसी को सुनकर बोर, तो हो ही गए होंगे। अगर आप भी इस कॉलर ट्यून से परेशान हो चुके हैं, तो इसे आप आसानी से कुछ स्टेप्स को फॉलो करके स्किप भी कर सकते हैं। इसे आप अस्थायी तौर पर मैन्युअल तरीके से बंद कर सकते हैं, लेकिन इसे हमेशा के लिए बंद नहीं किया जा सकता है। आइए जानें, साइबर कॉलर ट्यून को कैसे स्किप करें?
यह भी देखें- साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर, मिल सकता है आपका पूरा पैसा वापस
साइबर कॉलर ट्यून कैसे हटाएं?
- इसके लिए आप जिसे भी कॉल करना चाहते हैं, सबसे पहले उसे कॉल लगाएं।
- जैसे ही कॉलर ट्यून सुनाई दे, वैसे ही कीपैड या डॉलर पैड को ओपन कर लें।
- अब कीपैड पर 1 नंबर प्रेस करें। ऐसा करते ही फटाफट कॉलर ट्यून अपने आप स्किप हो जाएगी।
- इस तरीके से सीधे आपकी कॉल कनेक्ट हो जाएगी।
क्यों आती है साइबर कॉलर ट्यून?
साइबर कॉलर ट्यून ऐसे तो बहुत ही फायदेमंद है। इसे सरकार की ओर से जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। साइबर फ्रॉड और बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में बढ़ोतरी के बाद सरकार की ओर से साइबर कॉलर ट्यून को लागू किया गया है। RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में साइबर अपराध के कुल 8,703 मामले सामने आए। इससे करीब 1,85,468 करोड़ रुपयों का नुकसान हुआ।
इमरजेंसी में है फायदेमंंद
अगर आप बार-बार साइबर कॉलर ट्यून सुनते हैं, तो इससे काफी टाइम भी बेकार होता है। कई बार तो इमरजेंसी कॉल लगाने में भी इसकी वजह से काफी देर हो जाती है। ऐसे में कीपैड पर 1 नंबर प्रेस करके इसे स्किप करके आप इमरजेंसी में किसी परेशानी से बच सकते हैं।
साइबर कॉलर ट्यून के फायदे
साइबर कॉलर ट्यून बहुत ही फायदेमंद है। देशभर में बढ़ते साइबर अपराधों के मामलों को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने ये कदम उठाया। इस कॉलर ट्यून को सुनकर लोग किसी भी गलत लिंक या नंबर पर कॉल करने से बच सकते हैं और साइबर अपराधियों की जालसाजी साजिशों से भी सर्तक हो सकते हैं।
यह भी देखें- क्या मोबाइल पर मंत्र या भजन का रिंगटोन लगाना सही है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Her Zindagi/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों