herzindagi
is it ok to set bhajan on mobile ringtone

क्या मोबाइल पर मंत्र या भजन का रिंगटोन लगाना सही है?

अक्सर लोग मोबाइल की रिंगटोन या कॉलरट्यून पर भजन एवं मंत्र लगा देते हैं, क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि ऐसा करने से आखिर होता क्या है और ऐसा करना सही है या गलत। 
Editorial
Updated:- 2025-02-03, 13:10 IST

आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो मोबाइल की कॉलरट्यून या रिंगटोन पर भजन एवं मंत्र लगाते होंगे, ताकि अगर कोई कॉल करे तो उसे एवं आपको वह मंत्र या भजन सुनाई, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि ऐसा करना सही है भी या नहीं। क्या आपने कभी ये जानने की कोशिश की कि ऐसा करने से आखिर होता क्या है। हमारे एक्सपर्ट ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स ने हमें इस बारे में विस्तार से बताते हुए कई फैक्ट्स सामने रखे। आइये जानते हैं कि आखिर मोबाइल रिंगटोन या कॉलरट्यून पर भजन एवं मंत्र लगाना कितना सही है।

रिंगटोन या कॉलरट्यून पर भजन या मंत्र लगाने से क्या होता है?

धर्म शास्त्रों में इस बात का उल्लेख मिलता है कि मंत्रों का जाप हमेशा आसन पर बैठकर करना चाहिए। इसके अलावा, अगर आप मंत्र जाप सुनना चाहते हैं तो इसके लिए घर के मंदिर में मंत्र जाप चला सकते हैं या फिर आप किसी मंदिर में जाकर भी मंत्र जाप सुन सकते हैं।

ringtone pr bhajan ya mantra lagane se kya hota hai

वहीं, कुछ ऐसे मंत्र भी हैं जिनका जाप आप कभी भी किसी भी समय कर सकते हैं इसके लिए आपको स्थान या समय के नियम का ध्यान रखने की जरूरत नहीं है, लेकिन मंत्र चाहे आसन वाले हों या किसी भी समय करने वाले, दोनों में ही एक नियम पक्का है जो जरूरी भी है।

यह भी पढ़ें: मोबाइल पर कैसे वॉलपेपर नहीं लगाने चाहिए? जानें एक्सपर्ट से

वो नियम यह है कि मंत्र जाप खुद करें या सुनें उसे पूरा अवश्य करें, बीच में मंत्र न तो कटना चाहिए और न ही छोड़ना चाहिए। ऐसे में अगर आप मंत्र को कॉलरट्यून या रिंगटोन पर लगाते हैं तो ऐसे में आपके द्वारा कॉल उठाये जाने पर वह मंत्र बीच में ही कट या रुक जाएगा।

ringtone pr bhajan ya mantra lagane se kya hoga

मंत्र का बीच में रुकना अशुभ माना गया है। इससे मंत्र का सकारात्मक प्रभाव तो नष्ट हो ही जाता है लेकिन विपरीत प्रभाव देखने को मिलता है। एक तो मंत्र दोष लगता है और दूसरा नकारात्मक प्रभाव से जिस मंत्र के कारण आपकी उन्नति एवं रक्षा होती है उसी मंत्र से पतन होने लगता है।

यह भी पढ़ें: किराए के मकान में रहते हुए न करें ये भूल, अपना घर बनने में हो सकती है देरी

भजन के साथ भी यही नियम मौजूद है। भजन भी सुनते या गाते समय बीच में कभी नहीं छोड़ना, रोकना या काटना चाहिए। इसे भगवान की प्रार्थना में अवरोध माना गया है और साथ ही, ऐसा करना देवी-देवताओं के अपमान के समान भी होगा। ऐसे में मंत्र या भजन को रिंगटोन पर न लगायें।

kya ringtone pr bhajan ya mantra lagana sahi hai

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

image credit: herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।