डिजिटल युग में जब से बैंकिंग और अन्य आर्थिक लेन-देन ऑनलाइन हुए हैं, तब से ठगी के मामलों में भी बढ़ोतरी हो गई है। ठग हर दिन नए-नए तरीकों के साथ लोगों के साथ धोखा कर रहे हैं। ऐसा नहीं है कि धोखाधड़ी से बचने के लिए हमें ऑनलाइन माध्यमों का इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए, लेकिन सतर्क जरूर रहना चाहिए। बीते कुछ समय में पैन कार्ड से भी कई साइबर फ्रॉड हुए हैं।
पैन कार्ड का इस्तेमाल केवल टैक्स भरने के दौरान नहीं होता है। भारत में पैन कार्ड को आधार कार्ड की तरह सरकारी पहचान पत्र की मान्यता मिली हुई है। पैन कार्ड को आधार कार्ड और बैंक अकाउंट्स से लिंक भी किया गया है। यही वजह है कि स्कैमर्स इसका गलत फायदा उठा रहे हैं और फ्रॉड करके लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर रहे हैं।
साइबर फ्रॉड के जाल में कोई भी फंस सकता है। ऐसे में ऑनलाइन पैन कार्ड का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार न हो जाएं।
इसे भी पढ़ें: PAN Card Number: आखिर पैन कार्ड पर छपे दस नंबर का क्या होता है मतलब? जानिए
ऑनलाइन पोर्टल पर समय-समय पर अपना क्रेडिट स्कोर चेक करते रहें। ऐसा इसलिए, क्योंकि स्कैमर्स पैन कार्ड का इस्तेमाल करके आपके नाम पर लाखों का लोन या क्रेडिट ले सकते हैं। क्रेडिट स्कोर की रिपोर्ट से किसी भी लोन या उधार की जानकारी मिलने पर तुरंत रिपोर्ट करने की सलाह दी जाती है।
इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय ध्यान रखें कि आपके पैन कार्ड से किसी तरह की गलत फाइलिंग तो नहीं की गई है। अगर आपको कोई गलत फाइलिंग या अज्ञात इनकम टैक्स फाइलिंग मिलती है, तो इसका मतलब है कोई आपका पैन कार्ड गलत इस्तेमाल कर रहा है। (क्या है पैन कार्ड स्कैम?)
इसे भी पढ़ें: क्या बेकार हो जाएगा आपका पुराना पैन कार्ड? जानें कहां और कैसे बनेगा QR Code वाला नया PAN Card
अगर आपके पैन कार्ड का मिसयूज यानी गलत इस्तेमाल हो रहा है, तो आप इसकी शिकायत आयकर विभाग आयकर संपर्क केंद्र (ASK) वेबसाइट पर कर सकती हैं।
पैन कार्ड के मिसयूज की रिपोर्ट करने के लिए सहसे पहले ऑफिशियल पोर्टल TIN NSDL पर जाएं और वहां होमपेज पर कस्टमर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।
अब अपनी कंपलेंट की नेजर बताएं और पूरी जानकारी के साथ फॉर्म भरें।
फॉर्म भरने के बाद कैप्चा डालें और सबमिट करें। रिपोर्ट करने के बाद अपनी शिकायत का ट्रैक जरूर रखें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।