Holi Ke Totko Se Aise Bache: 7 और 8 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। जहां एक ओर 7 को होलिका दहन होगा वहीं, 8 को रंगों वाली होली खेली जाएगी। होली पर्व से जुड़ी कई धारणाएं हैं। इन्हीं में से एक है टोने-टोटके से जुड़ी। ऐसी मान्यता है कि होली के दिन टोने-टोटके सबसे ज्यादा किये जाते हैं और इनका दुष्प्रभाव भी देखने को मिलता है। ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर होली के दिन किए जाने वाले टोटकों से बचने के कुछ सरल और असरदार ज्योतिष उपाय बताने जा रहे हैं।
- होली के दिन नकारात्मक शक्तियां अपने चरम पर होती हैं ऐसे में माना जाता है कि होली के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

- ऐसा माना जाता है कि नकारात्मकता (नकारात्मकत ऊर्जा हटाने के उपाय) व्यक्ति के ऊपर सबसे पहले उसके सिर से ही हावी होती है। इसी कारण से होली वाले दिन खुले बाल नहीं रखने चाहिए।
- बाल बांधकर रखना सबसे अच्छा है लेकिन अगर बाल बांधना संभव न हो तो कम से कम सिर ढक कर रखें। ऐसे भी नकारात्मकता से बचा जा सकता है।
- होली जैसे बड़े पर्व पर तांत्रिक शक्तियां या यूं कहें कि नेगेटिव एनर्जी अपने चरम पर होती हैं। ऐसे में इस दिन रास्ते में पड़े किसी भी अनजान चीज को ठोकर नहीं मारनी चाहिए।
- चौराहे को टोने-टोटके का स्थान माना जाता है। ऐसे में होली वाले दिन चौराहे को लांघने से बचना चाहिए। कोशिश करनी चाहिए कि चौराहे को पार न करें।

- होली के दिन अपने घर के अलावा किसी और के घर का कुछ भी खाने-पीने से बचना चाहिए। खासतौर पर सफेद चीजें जैसे कि मिठाई, नमक (नमक के पानी के उपाय) आदि खाने से भी बचना चाहिये।
- ऐसा इसलिए क्योंकि माना जाता है कि जो भी व्यक्ति आपसे बैर रखता है वह आपको भोजन में कुछ गलत मिलाकर खिला सकता है। हालांकि असल जीवन में ऐसा हों कितना संभव है इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।
- होली के दिन बासी खाना नहीं खाना चाहिए। इसके पीछे की धारणा यह है कि बासी भोजन अशुद्ध भोजन कहलाता है और जहां अशुद्धि हो वहां नकारात्मकता का वास होता है।
- मान्यता है कि होलिका दहन वाले दिन गर्भवती महिला को जलती हुई अग्नि नहीं देखनी चाहिए। इससे होने वाली संतान पर संकट आने का ख़तरा मंडराने लगता है।

- ऐसा भी माना जाता है कि होलिका दहान के दौरान अग्नि जलाने के बाद घर जाते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए नहीं तो नकारात्मकता जकड़ लेती है।
तो ये थे वो ज्योतिषीय तरीकें जिनके जरिये होली के टोटकों से बचा जा सकता है। आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। आपका इस बारे में क्या ख्याल है? हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
Image Credit: Freepik, Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों