जिस घर के लोग एग खाना पसंद करते हैं उनके घर पर ज्यादातर अंडे की पूरी ट्रे देखने को मिल जाती है। एक बार एग कार्टन लाने से हमें बार-बार बाजार के चक्कर नहीं लगाना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ कार्टन में रखें अंडों के टूटने का खतरा भी कम रहता है। लेकिन जब एग ट्रे खाली हो जाती है तो वह हमें कचरा लगने लगती हैं। ऐसे में लोग कार्टन को कचरे की ढेर में फेंक देते हैं। अगर आपके घर में भी एग कार्टन आता होगा तो खाली होने के बाद आपको भी यह कूड़ा लगने लगता होगा जिसके बाद आपने इसे कभी ना कभी तो जरूर फेका होगा। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि आप इसका रीयूज करके अपने घर को डेकोरेट, गार्डन डेकोरेशन, सीड्स जर्मिनेशन आदि के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप इसका इस्तेमाल बेंच या स्टूल बनाने में भी कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं कि आप इससे किस प्रकार से सुंदर सा बेंच बना सकती हैं।
एग कार्टन से बनाएं ब्यूटीफुल बेंच (Egg carton reuse ideas)
अगर आपके पास कम एग कार्टन है तो आप अपने हिसाब से बेंच को ऊंचाई दे सकती हैं। कहने का मतलब आप इसे छोटा बड़ा कैसा भी बना सकती है।
जरूरी सामान
कैंची
स्टेपलर पिन
ग्लू मशीन
फोम या रूई
कपड़ा
सुई-धागा
इसे भी पढ़े-Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम
बनाने का तरीका (Make a beautiful bench from egg carton)
- इसे बनाने के लिए एग कार्टन को एक ऊपर एक रखकर ऊंचा बना लें।
- इसके बाद आप इसे कपड़े(फटे कपड़े से बनाएं) की मदद से चारों तरफ से पिन करें।
- कपड़े से कवर करने के बाद एक दूसरे कलर या डिजाइन का कपड़ा लेकर उसे आयताकार आकार देकर तीन तरफ से सिल लें
- इसके बाद इस कपड़े के अंदर रूई या फोम को अच्छे से भरकर सिल लें।
- तकियानुमा गत्ता बनाने के बाद इसे बनाए गए स्टूल के ऊपर ग्लू मशीन की मदद से चिपका दें।
- आप इसे चाहें तो अपने हिसाब से डेकोरेट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप बेंच पर कलरफुल लैस लगाकर सजा सकती हैं।
- इस तरह से आपका ब्यूटीफुल सा बेंच या स्टूल बनकर तैयार है।
इसे भी पढ़े- स्किन के निखार से लेकर दांतों की सफाई तक, बेकिंग सोडा से किए जा सकते हैं ये 10 काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों