herzindagi
image

घर पर पड़ी बेकार बोतलें बच्चों के लिए बनेंगी काम का सामान, इन आसान तरीकों से करें Reuse

अगर आपके घर पर भी प्लास्टिक या कांच की बोतलें कबाड़ में पड़ी है, तो आप इन बोतलों का इस्तेमाल कर अपने बच्चों के लिए कमाल की चीजें बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 17:58 IST

घर पर ऐसी कई चीजें पड़ी होती है, जिसका इस्तेमाल या रीयूज कर हम उससे कुछ अच्छी चीजें बना सकते हैं।  ऐसे में अगर आपके घर पर भी प्लास्टिक या कांच की बोतलें कबाड़ में पड़ी है, तो ये खबर आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। आप इन बोतलों का इस्तेमाल कर अपने बच्चों के लिए कमाल की चीजें बना सकती हैं। इससे न सिर्फ आपका बच्चा खुश हो जाएगा बल्कि ये चीजें आपके बच्चे के कमरे को डेकोरेट करने में भी आपकी बेहद मदद करेंगी। 

सर्फ की बोतल का ऐसे करें इस्तेमाल

  • अगर आप भी अपने बच्चों के लिए मजेदार और काम की चीजें बनाने का सोच रही हैं, तो अब आप घर में पड़ी सर्फ एक्सेल की प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर इस तरह से खूबसूरत पैन होल्डर या प्लांट होल्डर को बना सकती हैं।
  • इसके लिए आपको बॉटल को आधा काटना है। फिर इस पर येलो कलर से पेंट करना है। पेंट के बाद आप ग्लू गन का इस्तेमाल कर वीडियो के मुताबिक इमोजी बना लें और उसे ब्लैक कलर से ड्रा कर लें।  
  • अब आप इसे अपने बच्चों के टेबल पर रख सकती हैं। आप इसमें बच्चों के स्टेशनरी के सामान रख सकती है या पौधा भी इसमें लगा सकती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝔻𝕀𝕐𝕨𝕚𝕥𝕙𝕂𝔸ℕℂℍ𝔸ℕ 🌸 (@diywithkanchan)

कांच की बॉटल से बनाएं क्रिएटिव चीज 

  • इसके अलावा आप अपने बच्चे के कमरे में रखने के लिए एक खूबसूरत कांच की बॉटल पर घर और पेड़ का लुक दे सकती हैं। बॉटल पर आप इस तरह का आर्ट घर पर रहकर ही कर सकती हैं। इसके लिए आपको कुछ वाटर कलर की जरूरत लगेगी।
  • आप इस वीडियो के जरिये इस खूबसूरत बॉटल आर्ट को कम्पलीट कर सकती हैं। इसे आप अपने घर के गार्डन में किसी पेड़ पर रख सकती हैं या अपने बच्चे के कमरे में भी आप इसे सजाकर रख सकती हैं। ऐसी चीजें न सिर्फ क्रिएटिविटी को बढ़ाती हैं, बल्कि बच्चों को रीसायकल करना भी सिखाती हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝔻𝕀𝕐𝕨𝕚𝕥𝕙𝕂𝔸ℕℂℍ𝔸ℕ 🌸 (@diywithkanchan)

यह भी पढ़ें: फ्रिज से निकल रही है गैस तो तुरंत करें ये 4 काम, वरना हो सकता है नुकसान

बोतलों से बनाएं डेकोरेट आइटम

  • इसके अलावा आप कांच या प्लास्टिक की बॉटल का इस्तेमाल कर इस तरह का बॉटल आर्ट क्रिएट कर सकती हैं।  इसे बनाकर आप अपने बचे को गिफ्ट में भी दे सकती हैं।
  • इस तरह की बॉटल आपके बच्चो के कमरे की खूबसूरती को बढ़ा देगी साथ ही आपके बच्चें इसे देखकर कुछ और क्रिएटिव करने का प्लान करेंगे।  
  • आप वीडियो के जरिये इस खूबसूरत बोतल आर्ट को बना सकती हैं। इसके लिए भी आपको बोतल के अलावा कलर्स और रस्सी की जरूरत लगेगी। आप इस तरह का बोतल आर्ट कर अपने गार्डन को भी सजा सकती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by 𝔻𝕀𝕐𝕨𝕚𝕥𝕙𝕂𝔸ℕℂℍ𝔸ℕ 🌸 (@diywithkanchan)

यह भी पढ़ें:  बच्चों के कपड़े रखने के लिए बेस्ट हैं ये 3 तरह की लेटेस्ट अलमीरा, कमरे के लुक को बना देगी और खास

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - instagram/diywithkanchan

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।