अगर आप भी अपने बच्चों के रूम को मेंटेन रखना चाहती हैं और उनके लिए खूबसूरत अलमारी तलाश रही है, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको ऐसी लेटेस्ट अलमारी डिजाइन बताएंगे, जिन्हें आप अपने बच्चों के लिए खरीद कर उनके रूम को और अट्रैक्टिव बना सकती हैं। इन अलमारी को आप फर्नीचर वाले के यहां बनवा सकती हैं या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
बच्चों के लिए लेटेस्ट 3 तरह की अलमारी डिजाइन
आप अपने बच्चों के कपड़े और सामान रखने के लिए इन 3 तरह कि अलमारी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इन अलमारी को देखकर आपके बच्चें बेहद खुश हो जाएंगे।
1. जंगल डिज़ाइन प्लास्टिक फ्री स्टैंडिंग कैबिनेट
अगर आपके दो बच्चे हैं, तो आप इस तरह की अलमारी अपने बच्चों के लिए ले सकती हैं। इस जंगल डिज़ाइन प्लास्टिक फ्री स्टैंडिंग कैबिनेट अलमारी में आप अपने बच्चों के कपड़े के साथ-साथ दूसरे सामान भी रख सकती हैं। इसमें दो पार्ट हैं, जिससे आप अपने दोनों बच्चों के कपड़े और सामान अलग-अलग हिस्से में रख सकती हैं। आप इस तरह की अलमारी को बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:कौन से Lip Shades हैं सबसे ज्यादा ट्रेंड में? जानें कौन सा किस पर सूट करेगा
2. डिज्नी प्रिंसेस अलमारी
अगर आपकी बेटी है और वह हर चीज में बार्बी की डिमांड करती है, तो अब आप उसे इस खूबसूरत डिज्नी प्रिंसेस अलमारी को गिफ्ट कर सकती है। यह अलमारी उसके कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगा देगी और आपकी बेटी के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देगी। इस अलमारी में आप अपनी बच्ची के सभी सामान रख सकती हैं।
3. क्यूब्स अलमारी
यही नहीं आप अपने बच्चों को इस खूबसूरत अलमारी को भी गिफ्ट में दे सकती हैं। 8 क्यूब्स अलमारी में आप अपने बच्चों के कपड़ों से लेकर स्टेशनरी के सामान भी रख सकती है। इसमें बने ड्रॉवर में आप उनके खेलने के समान को भी जमा सकती हैं। यह अलमारी आपके बच्चों के कमरे के लुक को भी एलिगेंट और मॉडर्न टच देने में मदद करेंगी। इसे भी आप बनवा सकती हैं या ऑनलाइन खरीद सकती है।
यह भी पढ़ें:शादी के 40 साल बाद भी रिश्ते में मजबूती ला देगी ये 5 आदतें, न्यूली मैरिड कपल लगेंगे आप
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों