herzindagi
reuse old paint balti bucket

घर पर रखी बेकार पेंट की बाल्टी है बहुत काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें Reuse

दिवाली में अक्सर लोग अपने घर की पुताई करवाते हैं ताकि घर की खूबसूरती बढ़ जाए। पुताई के बाद घर में पेंट के डिब्बे और बाल्टी बेकार पड़ी रहती है ऐसे में आप इसे बेकार समझने के बजाए इन तरीकों से रियूज कर सकते हैं।&nbsp;&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-12-08, 11:07 IST

दीपावली में ज्यादातर लोग अपने अपने घर को पेंट करवाते हैं। दीवार से लेकर खिड़की दरवाजे तक लोग हर एक चीज को पेंट करवाते हैं। बहुत से लोग इन खाली पेंट के डिब्बे को बेकार समझकर फेंक देते हैं या कबाड़ में बेच देते हैं। बता दें कि आप जिस पेंट के डिब्बे को बेकार समझ रहे हैं, वो बहुत काम की हो सकती है। इस बाल्टी और डिब्बे से आप कई शानदार चीजें बनाने से लेकर घरेलू काम के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप इसे प्लास्टिक और लोहे की बाल्टी और डिब्बों में सामान रखने से लेकर सजावट की चीजें बनाने तक ये सारी चीजें बना सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि आप इस बेकार बाल्टी और डिब्बे का कैसे खूबसूरती से उपयोग कर सकते हैं।

गमले की तरह करें उपयोग

how to reuse wall paint bucket

आप अपने किचन गार्डन के छोटे बड़े पौधेसे लेकर और भी कई चीजें लगा सकते हैं। गमले का रूप देने से पहले आप इन पेंट की बाल्टी को अच्छे धो कर सुखा लें। बचे हुए वार्निश पेंट से पेंट की बाहरी भाग को अच्छे से पेंट कर लें। पेंट करने के बाद सुखा लें और जब सुख जाए तो बाल्टी या डिब्बे के निचले हिस्से में छेद कर दें, ताकि पानी बाल्टी में रुके नहीं। अब बाल्टी में मिट्टी भरें और अपने पसंदीदा पौधे और पेड़ को लगा लें। छोटे छोटे डिब्बे का उपयोग आप कटिंग पेड़ लगाने के लिए कर सकते हैं।

पानी भरने के लिए यूज करें

आप पेंट की बाल्टी को में पानी भी भर सकते हैं, बाथरूम (बाथरूम की सफाई), आंगन और घर के बाहर जानवरों के लिए पानी रखने के लिए आपका यह बेकार पेंट वाला डिब्बा काम का हो सकता है। गांव में आज भी लोग बाल्टी नहीं खरीदते वे लोग पेंट की इस बाल्टी को साफ करके मवेशी जानवरों के लिए पानी भरते हैं।

बर्ड फीडर की तरह करें उपयोग

how to reuse old paint bucket

आप पेंट के डिब्बे को बर्ड फीडर की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले डिब्बे और बाल्टी को साफ धो पोंछ लें, ताकि पेंट की महक न आए। अब डिब्बे के नीचले हिस्से को काट लें ताकि चिड़िया को दाना चुगते बने। बर्ड फीडर में दाना डालें और हैंगर में लटका कर बांध लें।

इसे भी पढ़ें : Reuse Idea: पुराने नारियल तेल के बॉटल को बेकार समझकर फेंकने के बजाए इस तरह से करें Reuse 

अनाज भंडारण के लिए

आप पेंट की इन बाल्टी का उपयोग स्टोर रूम में अनाज रखने के लिए कर सकते हैं। बता दें कि पेंट के ये डिब्बे बाकी प्लास्टिक के डिब्बे और बाल्टी से कई ज्यादा मजबूत और टिकाऊ होते हैं आप इसका उपयोग गेहूं, चावल, दाल समेत दूसरे अनाज को रखने के लिए यूज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Reuse Hacks: डिटर्जेंट पैकेट को फेंकने के बजाए ऐसे करें घर के कामों में Reuse

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।