5 मिनट में गंदे बाथरूम को बनाएं नए जैसा

बाथरूम की सफाई के लिए लोग कई तरीके अपनाते हैं, ऐसे में हम भी कुछ आपके लिए आसान टिप्स लाए हैं जिसे आप अपनाकर सफाई कर सकते हैं। ये टिप्स आपके बाथरूम के काम को आसान बनाएंगे और आप फटाफट सफाई कर पाएंगे।

 
best cleaning hacks for bathroom

बाथरूम की साफ सफाई बहुत जरूरी है, लोग डीप क्लीनिंग और नॉरमल सफाई तो आए दिन करते रहते हैं, फिर भी बाथरूम में गंदगी रह जाते हैं। ऐसे में आप कुछ हैक्स अपनाकर इस वीकेंड अपने बाथरूम को चमका सकते हैं। बाथरूम को को वापस से नया जैसा बनाने के लिए हम आपके लिए कुछ सिंपल हैक्स लाए हैं। इन हैक्स से अपने बाथरूम के कोने कोने की सफाई भी आप चुटकियों में कर सकती हैं।

टूथ ब्रश को बेंड कर करें सफाई

steps in bathroom cleaning

वैसे तो टॉयलेट सीट की सफाई हर रोज की जाती है, साथ ही इसे साफ करने के लिए अलग से कई तरह के ब्रश भी आते हैं। लेकिन फिर भी टॉयलेट सीट के कोने रह जाते हैं जो कि साफ टॉयलेट को गंदा दिखाते हैं। ऐसे में यदि आप अपने टॉयलेट के कोने कोने को चमकाना चाह रही हैं तो को भी पुराना टूथ ब्रश लें और उसे लाइटर या गैस में आंच दिखा कर बैंड कर लें। फिर इस बैंड किए हुए ब्रश से बाथरूम की अच्छे से सफाई करें।

स्पंज से करें सफाई

how to clean a bathroom floor

स्पंज बेहद ही फ्लेक्सिबल होता है, ऐसे में आप इसे बाथरूम की सफाई के लिए यूज कर सकते हैं। स्पंज के एक हिस्से में होल कर उसमें पुराना टूथब्रश फसाएं और बाथरूम क्लीनर डालकर उस जगह की सफाई करें जहां ब्रश नहीं जा पाते हैं। जैसे वॉस बेसिन, टॉयलेट शीट के ढक्कन के पीछे वाला स्क्रू और कई दूसरी जगह जहां ब्रश या हाथ नहीं पहुंच पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: इन टिप्स की मदद से 10 मिनट में साफ कर सकेंगे बाथरूम

लीक्वीड घोल से करें सफाई

bathroom cleaning tips in hindi

आप एक बाउल में विनेगर, क्लब सोडा, नींबू, लिक्विड डिश वॉशऔर पानी मिलाकर घोल बनाएं और इसे सब जगह अच्छे से छिड़ककर साफ करें। इस घोल से आप पीले टाइल्स, टाइल्स के बीच फंसे हुए गंदगी, सिंक और जाली के पीलेपन की सफाई के लिए इसका उपयोग करें।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है?

इन तरीकों को अपनाकर आप अपने गंदे बाथरूम को साफ कर सकते हैं अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit : Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP