हम सभी अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहते हैं और घर में जरूरत की हर चीज हो, इसका पूरा ध्यान रखते हैं। घर में आए दिन कोई न कोई चीज पुरानी या खराब हो जाती है और हर दूसरे दिन कभी किचेन की खिड़की से, तो कभी बच्चों के कमरे से किसी न किसी नई चीज की जरूरत आवाज लगा ही देती है। अब हर पुरानी चीज को फेंका भी नहीं जा सकता है और बात अगर महिलाओं की करें, तो पुरानी चीजों को संजोकर रखना और उन्हें दोबारा इस्तेमाल कर लेने का कोई न कोई तरीका ढूंढ लेना महिलाओं की खासियत होती है। हम सभी ने अपनी मम्मियों को अक्सर घर में ऐसा कुछ करते देखा ही है।
मसाला रखने के लिए मसालदानी सभी की रसोई में होती है। आपके किचेन में रखी मसालदानी अगर पुरानी हो गई है और आप उसे फेंकने की सोच रही हैं, तो जरा रूकिए क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपका ख्याल पूरी तरह से बदल जाएगा।
ज्वेलरी रखने के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपका वुडेन स्पाइस बॉक्स पुराना हो गया है, तो आप उसे आसानी से ज्वेलरी (ज्वेलरी डिजाइंस) रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इसके बॉक्स और अंदर के कंटेनर्स को पेंट भी कर सकती हैं और फिर अलग-अलग कंटेनर में अलग ज्वेलरी को आप तरतीब से सजा सकती हैं।
सिलाई का सामान रखने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल
पुरानी मसलादानी को आप सिलाई का सामान रखने के लिए भी काम में ला सकती हैं। इसमें आप सुई, धागा, बटन, मोती और लेस समेत सिलाई में काम आने वाली कई चीजें रख सकती हैं। इससे आपको सिलाई करते वक्त उन चीजों को ढूंढना नहीं पड़ेगा और काम आसान हो जाएगा।
डाइनिंग टेबल पर इस तरह करें इस्तेमाल
आप मसालदानी को अच्छे से पेंट और डेकोरेट कर इसे रीयूज कर सकती हैं। कलर, लेस और कुछ स्टोन्स की मदद से इसे डेकोरेट करें और इसे डाइनिंग टेबल पर रख उसमें नट्स, सीड्स, बेरीज और सौंफ या गुड़ रख सकती हैं।
टीबैग रखने के लिए करें इस्तेमाल
अगर आपको अलग-अलग फ्लेवर की टी या फिर कॉफी का शौक है, तो उसे रखने के लिए भी आप पुरानी मसालदानी को इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके कंटेनर्स में आसानी से आप इन्हें ऑर्गेनाइज कर पाएंगी।
यह भी पढ़ें- Reuse Hacks: फटी-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये शानदार चीजें, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत
क्रिएटिव तरीके से करें इस्तेमाल
आप मसालदानी (मसालदानी को साफ करने के टिप्स) के अंदर के छोटे-छोटे कंटेनर्स को निकाल दें। उसके बाद यह एक नॉर्मल बॉक्स की तरह हो जाएगी। आप इसका इस्तेमाल अब कई तरह से कर सकती हैं। इसमें आप जरूरत का कोई भी सामान रख सकती हैं या फिर जरूरी नोट्स भी रख सकती हैं। आप इसे एक एंटिक बक्से जैसा लुक भी दे सकती हैं।म
यह भी पढ़ें- Reuse Hacks: पुरानी चूड़ियों से इस तरह नए जैसा सजाएं अपना घर
तो अब पुरानी मसालदानी को फेंकने के बजाय आप इन तरीकों से उसे अलग-अलग चीजों में इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे पुरानी मसालदानी का रीयूज भी हो जाएगा और सब आपकी तारीफ भी करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit- Freepik, Shutterstock
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों