herzindagi
how to reuse old bangles at home

Reuse Hacks: पुरानी चूड़ियों से इस तरह नए जैसा सजाएं अपना घर

चूड़ियां पुरानी हो जाने पर अक्सर महिलाएं उन्हें फेक देती है या फिर चूड़ियों का वो सेट किसी दराज में पड़ा रह जाता है। लेकिन इन आइडियाज से आप पुरानी चूड़ियों से अपना घर सजा सकती हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-03-09, 17:49 IST

महिलाओं के पास साड़ी-सूट और उनके साथ मैचिंग एक्सेसरीज की कोई कमी नहीं होती है। खासकर, इयररिंग्स और चूड़ियां ये कुछ ऐसी चीजे हैं, जो महिलाएं कपड़ों के मैचिंग की पहनना ही पसंद करती हैं। बात अगर चूड़ियों की करें, महिलाओं के पास चूड़ी और कंगन के कई सेट होते हैं और अक्सर जब वो सेट पुराने हो जाते हैं या उनमें से कुछ चूड़ियां टूट जाती हैं, तो महिलाएं पूरे सेट को बेकार समझकर या तो फेक देती हैं या फिर वो बस ड्रेसिंग टेबल की किसी दराज में पड़ा रह जाता है। लेकिन क्या आप जाते हैं कि पुरानी चूड़ियों से आप बड़ी आसानी से अपना घर सजा सकती हैं। इससे आपकी पुरानी चूड़ियों का रीयूज भी हो जाएगा और ये देखने में भी काफी क्रिएटिव लगेगा। चलिए आपको बताते हैं कि किन तरीकों से आप चूड़ियों से अपना घर सजा सकती हैं।

चूड़ियों से सजाएं मिरर

mirror decoration with bangles

ड्रेसिंग टेबल पर लगा मिरर हो या फिर घर के किसी कोने या हॉल में लगा एस्थेटिक सा मिरर, इसे सजाने के लिए आप चूड़ियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आप मिरर के चारो ओर चूड़ियों को चिपका सकती हैं। चिपकाने से पहले आप इन्हें एक कलर में रंग लें। इसके लिए आप फैब्रिक कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। चूड़ियों को एक रंग में रंग लें। आप इन पर लेस या लटकन भी चिपका सकती हैं। इसके बाद इन्हें मिरर के किनारों पर लगाएं। आप इसके साथ मिरर पर मिरर लाइट भी लगा सकती हैं। ये घर को काफी अच्छा लुक देगा।

चूड़ियों से बनाएं फोटो फ्रेम या वॉल डेकोर आइटम्स

आप चूड़ियों की मदद से फोटो फ्रेम या वॉल डेकोर आइटम्स भी बना सकती हैं। इसके लिए आपको कार्डबोर्ड, पुरानी साड़ी, कुछ चूड़ियों और सजावट के सामान की जरूरत होगी। कार्डबोर्ड पर सबसे पहले आप पुरानी साड़ी को चिपकाएं और फिर इस पर चूड़ियों को अपन पसंद की शेप में लगाएं। आप इससे फूल या और भी कोई डिजाइन बना सकती हैं। कुछ मोतियों की मदद से इस पीस को डेकोरेट करें।

यह भी पढ़ें- दवाई की खाली शीशी को फेंके नहीं, ऐसे करें होम डेकोर में इस्तेमाल

रंगोली बनाने में चूड़ियों का इस्तेमाल

rangoli decoration with bangles

घर में खास ओकेजन पर हम सभी रंगोली (रंगोली डिजाइंस) बनाते हैं। रंगोली में कई तरह के डिजाइन बनाने के लिए आप चूड़ियों की मदद ले सकती हैं। चूड़ियों की मदद से पहले डिजाइन सेट करें और फिर उसमें रंग भरे। इसके अलावा आप चूड़ियों या कंगन को आपस में चिपकाकर उससे दिया स्टैंड बना सकती हैं और उसमें दिया रखकर रंगोली के चारो तरफ सजा सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Reuse Hacks: फटी-पुरानी बनारसी साड़ी से बनाएं ये शानदार चीजें, नहीं पड़ेगी खरीदने की जरूरत

 

तो अब पुरानी चूड़ियों को फेकने के बजाय आप इन क्रिएटिव तरीकों से उनका इस्तेमाल करें। इससे चूड़ियों का रीयूज भी हो जाएगा और सब आपकी तारीफ भी करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik, Shutterstock

 

 

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।