ज्वेलरी के ये 5 पीस हर वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक में डालेंगे जान

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आउटफिट के अलावा आपको उसकी स्टाइलिंग पर भी खास ध्यान देना चाहिए ताकि आप सही तरीके से अपने लुक को डिफाइन कर पाए और बोल्ड लुक पाए।

 jewellery pieces that make your look stylish in hindi

किसी भी आउटफिट को स्टाइलिश बनाने के लिए हम कई तरह से उसे कस्टमाइज करते हैं। वहीं रोजाना फैशन इंडस्ट्री तेजी से बदल रही हैं और कुछ नया मार्केट में लेकर आ रही है। वहीं आजकल प्लेन और सिंपल आउटफिट को पहनना लगभग हम सभी काफी पसंद कर रहे हैं। अब वो चाहे प्लेन व्हाइट शर्ट हो या कॉटन फैब्रिक की सिंपल साड़ी।

वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल आजकल लुक को स्टेटमेंट देने के लिए आपको तरह-तरह एक्सेसरीज मार्केट में आसानी से मिल जाएंगी, लेकिन अगर आप कुछ नया और युनिक ट्राई करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे नेकपीस जिसे आप वेस्टर्न शर्ट से लेकर प्लेन सिंपल साड़ी तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं और अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे उसकी स्टाइलिंग से जुड़ी कुछ टिप्स।

फ्यूज़न नेकलेस

देखने में यह स्टेटमेंट नेकलेस जितना खूबसूरत नजर आ रहा है, उतना ही स्टाइलिश यह आपके लुक को बना देगा। बता दें कि इस तरह का फ्यूज़न पीकॉक डिजाइन नेकलेस आप प्रिंटेड शर्ट या सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते नेकलेस आपको मार्केट में करीब 400 रुपये से लेकर 700 रुपये में आसानी से मिक जाएंगे।

इसे भी पढ़ें :अपनी शादी के दिन दिखना चाहती हैं खास तो स्वरा भास्कर जैसी पहन सकती हैं ज्वेलरी

सिल्वर नेकलेस

सिल्वर ज्वेलरी को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं अगर आप व्हाइट कलर की आउटफिट पहन रही हैं तो इस तरह का स्टेटमेंट नेकलेस आप पर काफी सूट करेगा। बता दें कि इस तरह का मिलता-जुलता नेकलेस आपको मार्केट में करीब 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। (इयररिंग्स के नए डिजाइन)

डायमंड नेकलेस

diamond necklace

हालांकि यह नेकलेस डायमंड का है, लेकिन आप अपने बजट के हिसाब से अमेरिकन डायमंड में इस तरह का डिजाइन बनवा सकती हैं। बता दें कि इस तरह का नेकलेस आप टर्टल नेक स्टाइल के साथ आसानी से कैरी कर सकती हैं।

कॉलर नेकलेस

इस तरह के एडजस्ट करने वाले चोकर एवरग्रीन फैशन में रहते हैं। बता दें कि इस इस तरह के डिजाइन वाले चोकर आप कॉलर स्टाइल नेकलाइन के साथ पहन सकती हैं। इस तरह का कॉलर नेकलेस आपको मार्केट में करीब 200 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें :सोना या हीरा? कौन सी ज्वेलरी लेना होगा आपके लिए सबसे बेहतर?

व्हाइट गोल्ड चैन

व्हाइट गोल्ड आजकल काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन अगर आप इतना इन्वेस्ट नहीं करना चाहती हैं तो आर्टिफिशियल भी इस तरह का चैन स्टाइल नेकलेस खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का नेकपीस आप वेस्टर्न स्टाइल शर्ट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। (ज्वेलरी की सस्ती मार्केट)

अगर आपको ये 5 स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस और उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP