हम सभी चाहते हैं कि हम अपनी जिंदगी के सबसे बड़े दिन यानी शादी के दिन सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आए और इसके लिए हम अपने लुक को कई तरह से कस्टमाइज करते हैं। वहीं लुक को आकर्षक बनाने के लिए आउटफिट के बाद बारी आती है उसकी स्टाइलिंग की।
हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की शादी हुई है और उनके लुक्स तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं। बता दें कि स्वरा भास्कर का हर लुक ब्राइड्स के लिए स्टेटमेंट देता नजर आ रहा है।
वहीं अगर आप भी अपनी शादी के दिन को और भी ज्यादा खास बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताएंगे स्वरा भास्कर के पहनें कुछ स्टाइलिश स्टेटमेंट ज्वेलरी के बारे में जिसे आप भी पहनकर अपने वेडिंग डे लुक को जबरदस्त बना सकती हैं। साथ ही बताएंगे उनसे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स।
माथा पट्टी को करें स्टाइल
View this post on Instagram
स्वरा ने इस लुक को अपने वलीमे के लिए चुना है। बता दें कि इस खूबसूरत हेंडक्राफ्ट ज्वेलरी को डिजाइनर ब्रांड अपाला बाई सुमित ने डिजाइन किया है। इस ज्वेलरी को स्वरा ने बेज कलर के साथ स्टाइल किया है। बता दें कि इस तरह का हैवी माथा पट्टी खासकर गोल चेहरे पर खूबसूरत नजर आती है। वहीं लुक को स्टेटमेंट देने के लिए हैवी कंगन से लेकर अंगूठी को पहना गया है। इस तरह की ज्वेलरी को आप अपनी शादी के दिन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह की ज्वेलरी लाइट और पेस्टल कलर की वेडिंग आउटफिट के साथ खूबसूरत नजर आएगी।(ब्लाउज के नए डिजाइन)
इसे भी पढ़ें :तृषा कृष्णन के साड़ी लुक्स देख आप भी हो जाएंगी इनकी फैन, ऐसे करें रीक्रिएट
नथ से दें स्टेटमेंट लुक
View this post on Instagram
कई बार हम बड़े साइज की नथ को नहीं पहनना पसंद करते हैं और मीडियम या स्माल साइज की नथ को पहनते हैं। इसके अलावा जिनका चेहरा छोटा या लम्बा हो, उनके लिए इस तरह की नथ बेस्ट रहेगी। बता दें कि इस खूबसूरत ज्वेलरी को डिजाइनर ब्रांड खन्ना ज्वेलर्स ने डिजाइन किया है। स्वरा ने इस ज्वेलरी को अपनी कव्वाली नाइट के लिए पासा, मांगटीका और इयररिंग्स के साथ कैरी किया है, लेकिन आप इसे अपनी संगीत और मेहँदी के लिए इसे पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :जैकलिन फर्नांडीस के ये बेमिसाल लुक्स शादी से जुड़े हर फंक्शन के लिए हैं परफेक्ट
इस तरह चुनें मांगटीका
View this post on Instagram
मेहँदी नाइट के लिए इस तरह का ज्वेलरी लुक बिल्कुल परफेक्ट रहेगा। बता दें कि स्वरा का स्टाइल किया गया यह लुक भी मेहँदी नाइट का ही है। इस लुक में स्वरा भास्कर ने हैवी मांग टीके के साथ मैचिंग इयररिंग्स को स्टाइल किया है। अगर आपका माथा चौड़ा है तो इस तरह का मिलता-जुलता मांग टीका आप भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही लुक को आकर्षक बनाने के लिए इयररिंग्स में चैन लगवाकर इसे बालों में पिन अप कर सकती हैं। साथ ही अंगूठी के साथ स्टेटमेंट लुक पा सकती हैं।
अगर आपको स्वरा भास्कर के पहनें हुए स्टेटमेंट ज्वेलरी पीस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों