भारत की इन 4 मार्केट्स में मिलती है सबसे सस्ती ज्वेलरी

आप भी ज्वेलरी का शौक रखती हैं तो आज हम आपको भारत के कुछ खास मार्केट्स के बारे में बताने वाले है जहां काफी कम दाम में मिलती है ज्वेलरी।

 

Manisha Verma
cheapest jewellery available in these  markets

शादी हो या पार्टी महिलाएंज्वेलरी पहनना नही भूलती हैं।ऐसे में हम अपने कपड़े के अनुसार ही ज्वेलरी भी सेलेक्ट करते हैं। बार- बार ज्वेलरी खरीदना कई बार महंगा हो जाता है। ऐसे में हम सस्ते मार्केट की तलाश करते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारत में मौजूद 4 मार्केट्स के बारे में बताने वाले हैं जहां काफी कम दाम में ज्वेलरी आपको मिल जाएगी।

जनपथ

Which market is best for jewellery

दिल्ली में रहने वाले अधिकांश लोग जानते होंगे कि जनपथ में कई तरीके की ज्वेलरी मिलती है। यह मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस इलाके में है। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से आप आसानी से जनपथ जा सकती हैं। जनपथ में 20 रुपये से लेकर हज़ारों रुपये तक की ज्वेलरी मिलती है। यहां ज्यादातर ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी मिलती है।

बेगम बाजार

cheapest jewellery available in these  markets of India

हैदराबाद के पुराने, रंगीन और भीड़भाड़ से भरे बाजारों में खरीदारी करना एक यादगार और उत्साहपूर्ण अनुभव है। हैदराबाद में रहने वाली महिलाओं के लिएबेगम बाजारकाफी खास है। यहां कई तरह की ज्वेलरी मिलती है। इसकी कीमत करीब 10 रुपये से शुरू होती है। एंटीक ज्वेलरी यहां आपको देखने को मिलता है। ऐसे में अगर आप हैदराबाद जाने का प्लान कर रही हैं तो इस मार्केट में जरूर जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:क्या आप जानती हैं भारत की इन यूनीक मार्केट्स के बारे में

न्यू मार्केट

Imitation Jewellery Markets In India

सस्ते और अच्छे ज्वेलरी के लिए कोलकाता का नया बाजार काफी मशहूर मार्केट में से एक हैं।न्यू मार्केट कोलकाता का काफी बड़ा बाजार है। अगर आप भी कोलकाता जाने का प्लान कर रही हैं या वहां रहती हैं, तो आपको इस बाजार में जरूर जाना चाहिए। इस मार्केट में आपको कई तरीके की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिलती है। यहां मिलने वाली ज्वेलरी काफी खूबसूरत होती हैं।

इसे भी पढ़ें:ये हैं चंडीगढ़ के फेमस और सस्ते मार्केट्स, जमकर करें खरीदारी

जौहरी बाज़ार

kolkata best jewellery market

जयपुर स्थित जौहरी बाजार मशहूर है। यहां आपको कई वैराइटी की ज्वेलरी मिल जाती है। यहा आपको असली चांदी, सोना और पारंपरिक कुंदन के आभूषण भी मिल जाएंगे। अगर आपका बजट कम है तो आप इस बाजार में मिलने वाली अनोखी आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी खरीद सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।


image credit: instagram