लकड़ी की मसालदानी को साफ करने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

सभी घरों में कई तरह के मसालदानी होते हैं, कुछ प्लास्टिक के तो कुछ स्टील और पीतल के। स्टील और पीतल के मसालदानी को साफ करना तो आसान है, लेकिन लकड़ी के मसालदानी को साफ करने का तरीका अलग होता है।

 
how to clean wooden spice box

आजकल लोग किचन के बर्तनों को ज्यादातर स्टील या प्लास्टिक के बजाए लकड़ी या मिट्टी से बने उपकरणों का उपयोग कर रहे हैं। स्टील प्लास्टिक की सफाई करना तो आसान है लेकिन लकड़ी के चीजों के रखरखाव और साफ सफाई का तरीका अलग होता है। ऐसे में यदि आप भी लकड़ी के मसालदानी का उपयोग करती हैं और आपको भी सफाई करने में समस्या आती है, तो हम आपके लिए कुछ उपाय और तरीके लाए हैं। जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे। लकड़ी का मसालदानी दिखने में तो बेहद खूबसूरत लगता है, लेकिन यह जब गंदा होता है तो इसकी सफाई में बहुत परेशानी आती है। यदि सफाई न करें तो मसाले खराब हो सकते हैं। ऐसे में बिना परेशान हुए इन टिप्स से फटाफट गंदे मसालदानी को साफ करें।

मसालदानी साफ करने के लिए गीले कपड़े का उपयोग करें

wooden spice box

  • मसालदानी से सभी मसाले को निकलकर अच्छे ले झाड़ लें फिर इसे गीले कपड़े से पोंछ लें। ज्यादा गीले कपड़े से पोछने के बजाए, कपड़े को पहले निचोड़ लें और मसाले के अंदर भाग के सभी हिस्सों को अच्छे से पोंछ लें।
  • पोंछने के बाद इसे धूप में या हवा में रखें, ताकी नमी न रहे और मसाले रखने पर खराब न हो।
  • सिरके से करें मसालदानी की सफाई
  • लकड़ी के मसालदानी से जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरके का उपयोग करें। इसके लिए एक कप पानी में दो चम्मच सिरका मिलाकर गोल बना लें।
  • अब इसे स्प्रे बॉटल में डालकर डिब्बे के अंदर बाहर अच्छे से स्प्रे कर कुछ देर छोड़ दें।
  • अब इसे ब्रेश और कपड़े (किचन कपड़े की सफाई) की मदद से रगड़कर साफ कर लें। साफ पानी से पोंछने के बाद धूप या ड्रायर में सुखा लें।

लकड़ी के मसालदानी को साफ करने के लिए कुछ सुझाव

wooden spice box cleaning tips

  • लकड़ी के मसालदानी को पानी से साफ करें लेकिन काफी कम मात्रा में।
  • पानी से धोने के बाद भी डिब्बे को कम से कम दो से तीन घंटे के लिए धूप में रख दें।
  • डिब्बे को नमी से दूर रखें नहीं तो मसाले (मसालों को खराब होने से कैसे बचाएं) खराब हो सकते हैं।
  • मसाले के डिब्बे को हमेशा गीले बर्तनों के पास रखने से बचें।
  • लकड़ी के मसाले के डिब्बे को गैस चूल्हे से कुछ दूरी पर रखें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP