गंदे डिब्बों को साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स, लगेंगे नए जैसे

How to Clean Plastic Containers: इस आर्टिकल में जानें प्लास्टिक कंटेनर को साफ करने के शानदार हैक्स। 

 
ways to clean plastic container

How to Clean Plastic Containers: रसोई में रखे डिब्बों को हम बार-बार साफ करते हैं। लेकिन बावजूद इसके डिब्बों पर चिपचिपाहट लग ही जाती है। दरअसल खाना पकाते वक्त निकलने वाले धुआ जाकर डिब्बों पर चिपक जाता है।

इस वजह से सारे डिब्बे साफ करने के बाद भी गंदे नजर आते हैं। वहीं प्लास्टिक के कुछ डिब्बें तो इतने गंदे हो जाते हैं कि उन्हें साफ करना भी मुश्किल हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिन्हें अपनाकर आपके डिब्बे बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

1. गर्म पानी और नमक से करें सफाई

clean container with salt

  • गर्म पानी घर की सफाई में बहुत मदद करता है। किचन के डिब्बों की सफाई के लिए भी आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अक्सर डिब्बे तेल की वजह से ही गंदे होते हैं। ऐसे में 1 मग पानी और उसमें आधा चम्मच नमक डालकर घोल तैयार कर लें।
  • अब इस घोल में कपड़ा डालें और उससे पूरे डिब्बे का सफाई कर लें।
  • ऐसा करने से सारी चिकनाहट हट जाएगी और आपका डिब्बा साफ हो जाएगा।

2. पुराने मोजे का करें इस्तेमाल

  • घर में रखे पुराने मौजों को हम बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन पुराने मोजे बहुत काम की चीज है।
  • प्लास्टिक के डिब्बों को भी आप मोजे से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए डिटर्जेंट का घोल
  • डिटर्जेंट के घोल में मोजा गिला कर उससे गंदे डिब्बों को साफ कर सकते हैं।

3. सिरका भी है अच्छा ऑप्शन

best ways to clean home container

  • सिरके में कुछ ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो डिब्बों की गंदगी हटाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
  • आपको बस एक टब में पानी डालकर उसमें 3 से 4 चम्मच सिरका डालना है।
  • इसके बाद आप इस पानी में सारे गंदे डिब्बों को डाल दें और 15 मिनट के लिए रखा रहने दें।
  • अब आप इन डिब्बों को बर्तन की तरह साबुन और पानी से धो लें। आप देखेंगे कि सारी गंदगी और चिपचिपाहट साफ हो गई है।

4. बेकिंग सोडा करेगा मदद

  • डिब्बों की बाहर से सफाई के साथ-साथ अंदर से भी सफाई करना जरूरी होता है।
  • इसके लिए आपको चाहिए 1 कप पानी और 2 चम्मच बेकिंग सोडा। इन दोनों चीजों को मिलाकर एक लिक्विड तैयार कर लें।
  • अब इस लिक्विड को गंदे डिब्बे में डाल दें और कुछ देर के लिए रखा रहने दें।
  • इसके बाद साफ पानी से डिब्बा धोने पर आप देखेंगे कि डिब्बा पहले से बहुत साफ हो गया है।

5. समय-समय पर करते रहें सफाई

  • डिब्बों के गंदे होने के पीछे की वजह है उन्हें लंबे समय तक साफ ना करना।
  • ऐसे में अगर आप हफ्ते में एक बार डिब्बों को गीले कपड़े से साफ कर देंगे तो उनपर जिद्दी दाग नहीं लगेंगे। साथ के साथ सारी गंदगी साफ हो जाएगी।

इन क्लिंग हैक्स की मदद से आप आसानी से डिब्बों की सफाई कर सकते हैं। ऐसे ही किसी और क्लीनिंग हैक के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Amazon


Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP