अगर आप कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के घोल फेंक देते हैं तो आप पानी भी बर्बाद कर रहे हैं और उसके साथ-साथ पैसा भी बर्बाद कर रहे हैं, क्योंकि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को एक नहीं बल्कि घर के कई कामों में आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए इस लेख में बचे हुए डिटर्जेंट के घोल के कुछ बेहतरीन इस्तेमाल के बारे में जानते हैं।
बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को इन 8 कामों में कर सकते हैं इस्तेमाल
- Sahitya Maurya
- Editorial
- Updated - 17 Aug 2022, 14:08 IST
1 वॉश बेसिन की सफाई करें
जी हां, कपड़ा साफ करने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से आप वॉश बेसिन की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए घोल में 1/2 लीटर पानी और 2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और बेसिग पर डालकर क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
2 नाली से कीड़े करें दूर
बाथरूम में सबसे अधिक कीड़े अगर किसी स्थान से आते हैं तो वो नाली के माध्यम से ही आते हैं। ऐसे में नाली से आने वाले कीड़ों से परेशान है तो बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए घोल में 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करके नाली में डालें। इसे कीड़े नहीं आएंगे।
3 पौधों का रखें ध्यान
बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से आप पौधों का भी ख्याल रख सकते हैं। इसके लिए घोल में एक चम्मच नींबू का रस या फिर सिरके को डालकर अच्छे से मिक्स करके पौधे पर छिड़काव कर दें। इससे पौधे पर कभी की कीड़े नहीं लगेंगे।
4 ड्रेन फ्लाई की समस्या करें दूर
आजकल हर कोई ड्रेन फ्लाई की समस्या से परेशान रहता है। अगर आप भी परेशान रहते हैं तो बचे हुए डिटर्जेंट के घोल में सिरका या बेकिंग सोडा को मिक्स करके बेसिग पर छिड़काव करके साफ कर लें। कुछ घोल को बेसिग की नाली में भी ज़रूर डालें। इससे ड्रेन फ्लाई की समस्या काफी हद तक दूर हो सकती है।
5 फर्श की सफाई करें
फर्श की सफाई के लिए हर बार पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है बल्कि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से भी फर्श की सफाई की जाती सकती है। इसके लिए घोल में 1 लीटर अतिरिक्त पानी के साथ क्लीनिंग लिक्विड को डालकर अच्छे से मिक्स करके फर्श की सफाई कर सकते हैं।
6 किचन के कपड़े की सफाई करें
गंदे से गंदे किचन के कपड़े की सफाई के लिए आप बचे हुए डिटर्जेंट के घोल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच नींबू के रस को घोल में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस घोल में कपड़े को डालकर लगभग 2 मिनट के लिए गर्म कर लें और ठंडा होने के बाद साफ कर लें।
7 टॉयलेट सीट की सफाई करें
अगर बाथरूम में टॉयलेट सीट की सफाई के लिए लिक्विड नहीं हो तो आप बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से भी सीट की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए घोल में बेकिंग सोडा, नींबू का रस या फिर सिरके को मिक्स करके टॉयलेट सीट को चमका सकते हैं।
8 डोर मैट की सफाई करें
डोर मैट की सफाई के लिए आपको अगर से डिटर्जेंट का घोल बनाने की ज़रूरत नहीं बल्कि बचे हुए डिटर्जेंट के घोल से भी आप सफाई कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे लाइक, शेयर और कमेंट्स ज़रूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।