DIY Hacks: परफ्यूम की खाली बोतल को फेंके नहीं, इस तरह करें रियूज

What To Do With Empty Perfume Bottles: परफ्यूम की खाली बोतल को अक्सर लोग फेंक देते हैं। इस आर्टिकल में जानें कुछ आसान ट्रिक्स जिनकी मदद से पफरयूम की खाली बोतल को इस्तेमाल कर पाएंगे। 

 
Can you refill empty perfume bottles

What To Do With Empty Perfume Bottles: घर में मौजूद बहुतसी चीजों के साथ हमें बॉक्स और बोतल मिलती है। हम अक्सर सामान यूज करते हैं और फिर बॉक्स और बोतल को फेंक देते हैं। आजकल परफ्यूम का हर कोई इस्तेमाल करता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए परफ्यूम की खाली बोतल को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं।

परफ्यूम की खाली बोतल का क्या करें? (Old Perfume Bottle Reuse)

परफ्यूम की खाली बोतल का लोग अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि बहुत सी परफ्यूम की बोतल को खोलने का ऑप्शन होता है। ऐसे में आप खाली बोतल में घर पर परफ्यूम बनाकर उसे दोबारा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा परफ्यूम की खाली बोतल में आप किसी भी तरह का लिक्विड भी स्टोर करके रख सकते हैं।

परफ्यूम की बोतल से सजाएं घर (How to Use Perfume Bottle for House)

How to Use Perfume Bottle for House

परफ्यूम की बोतल से आप घर भी सजा सकते हैं। आपको बस बोतल खाली करनी है और उसमें पानी डालकर 2-5 फूल लगा देने हैं। आप चाहें तो पूरे फूल की जगह फूल की पत्तियां भी परफ्यूम की बोतल में डाल सकते हैं। आप बोतल को घर के किसी टेबर या कॉर्नर में रख दें।

पुरानी परफ्यूम की बोतल में उगाएं पौधें (What To Do With Empty Perfume Bottles)

Empty Perfume Bottle

बहुत लोग परफ्यूम की बड़ी बोतल खरीदते हैं। इन बोतलों में आप पौधे लगा सकते हैं। इंडोर प्लांट्स की लिस्ट में बहुत सारे पौधे ऐसे होते हैं, जिनको उगाने के लिए सिर्फ पानी चाहिए होता है। इन पौधों को उगाने के लिए आप पुरानी परफ्यूम की बोतल को रियूज कर सकते हैं।

परफ्यूम की बोतल से बनाएं शोपीस (Showpiece Making Ideas)

इन सभी टिप्स के अलावा आप परफ्यूम की बोतल में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे स्टोन औप पत्थर डालकर शोपीस भी बना सकते हैं। यह मुफ्त का शोपीस आपके घर की लुक में चार-चांद लगा सकता है।

इसे भी पढ़ेंःबिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik, Unsplash

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP