What To Do With Empty Perfume Bottles: घर में मौजूद बहुतसी चीजों के साथ हमें बॉक्स और बोतल मिलती है। हम अक्सर सामान यूज करते हैं और फिर बॉक्स और बोतल को फेंक देते हैं। आजकल परफ्यूम का हर कोई इस्तेमाल करता है। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए परफ्यूम की खाली बोतल को दोबारा इस्तेमाल करने के कुछ ट्रिक्स लेकर आए हैं।
परफ्यूम की खाली बोतल का लोग अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि बहुत सी परफ्यूम की बोतल को खोलने का ऑप्शन होता है। ऐसे में आप खाली बोतल में घर पर परफ्यूम बनाकर उसे दोबारा यूज कर सकते हैं। इसके अलावा परफ्यूम की खाली बोतल में आप किसी भी तरह का लिक्विड भी स्टोर करके रख सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः बोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज
परफ्यूम की बोतल से आप घर भी सजा सकते हैं। आपको बस बोतल खाली करनी है और उसमें पानी डालकर 2-5 फूल लगा देने हैं। आप चाहें तो पूरे फूल की जगह फूल की पत्तियां भी परफ्यूम की बोतल में डाल सकते हैं। आप बोतल को घर के किसी टेबर या कॉर्नर में रख दें।
बहुत लोग परफ्यूम की बड़ी बोतल खरीदते हैं। इन बोतलों में आप पौधे लगा सकते हैं। इंडोर प्लांट्स की लिस्ट में बहुत सारे पौधे ऐसे होते हैं, जिनको उगाने के लिए सिर्फ पानी चाहिए होता है। इन पौधों को उगाने के लिए आप पुरानी परफ्यूम की बोतल को रियूज कर सकते हैं।
इन सभी टिप्स के अलावा आप परफ्यूम की बोतल में छोटे-छोटे रंग-बिरंगे स्टोन औप पत्थर डालकर शोपीस भी बना सकते हैं। यह मुफ्त का शोपीस आपके घर की लुक में चार-चांद लगा सकता है।
इसे भी पढ़ेंः बिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Unsplash
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।