herzindagi
ways to reuse empty perfume bottle

Perfume की खाली बोतल को किया जा सकता है कई कामों के लिए इस्तेमाल, जानें कैसे

खाली परफ्यूम की बोतल की मदद से आप घर के कई काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे। 
Editorial
Updated:- 2022-12-12, 17:47 IST

घर में मौजूद कोई भी चीज बेकार नहीं होती है। फिर चाहे वो किसी सब्जी के छिलके हों या खाली परफ्यूम की बोतल। हम आपको दूध के पैकेट, टेप के रोल और खाली सेल को दोबारा इस्तेमाल करने के कई तरीके बता चुके हैं और आज हम आपको बताएंगे परफ्यूम की बोतल को इस्तेमाल करने का तरीका।

जी हां, हम अक्सर परफ्यूम की खाली बोतल को फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है। आप परफ्यूम की खाली बोतल से कई काम कर सकते हैं, चलिए जानते हैं कैसे।

करें पेपर होल्डर की तरह इस्तेमाल

paper holder

टेबल पर रखे पेपर को संभाल कर रखने के लिए हम सभी के घर में पेपर होल्डर होता है। अगर आप भी पेपर होल्डर यूज करते हैं तो आगे से आप परफ्यूम की बोतल को यूज कर सकते हैं। कुछ परफ्यूमकी बोतल बहुत सुंदर दिखती हैं। ऐसे में उन्हें फेंकते वक्त भी हमें बहुत बुरा महसूस होता है। अगर आप परफ्यूमकी बोतल से ही पेपर होस्ल कर लेंगे तो आपका खर्च भी कम होगा और बोतल भी रियूज हो जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःदूध का खाली पैकेट है बड़े काम की चीज, फेंकने के बजाए ऐसे करें इस्तेमाल

लगाएं पौधें

अगर आपकी परफ्यूम की बोतल बहुत बड़ी है तो आप उसमें पौधे भी लगा सकते हैं। वहीं कुछ परफ्यूमकी बोतल ऐसी भी होती हैं जिनके छोटे ढक्कन को खोलकर बड़ा होल दिखने लगता है। इसमें भी आप आसानी से परफ्यूमलगा सकते हैं। इससे पौधे ज्यादा अच्छे भी दिखेंगे और पोट के रूप में इश्तेमाल हो रहे परफ्यूम की बोतल भी अच्छी लगती है।

बनाएं अगबत्ती का स्टैंड

परफ्यूम की बोतल को आप अगरबत्ती के स्टैंड के रुप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बस परफ्यूमकी बोतल के ऊपर थोड़ी सी धूप चिपकानी है। इससे अगबत्ती धूप में आसानी से लग जाएगी और आपको स्टैंड भी नहीं खरीदना पड़ेगा।

फ्लावर पॉट

flower pot

छोटे-छोटे फूलों को परफ्यूम की बोतल में आसानी से लगाया जा सकता है। टेबल और घर के कोने में लगा फ्लावर पॉट देखने में भी खूबसूरत लगेगा और आपको खर्च भी नहीं करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंःपुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से परफ्यूम की खाली बोतल को यूज कर सकते हैं। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।