Reuse of Old Hangers: अपने गार्डन में ऐसे करें पुराने हैंगर का सही इस्तेमाल

आपके हैंगर लूप को पत्थर से जोड़ने के लिए कॉपर क्राफ्टिंग तार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको तांबे के तार को काटने में कठिनाई हो रही है, तो नेल कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

What  do with leftover coat hangers

Reuse of Old Hangers: पुराने हैंगर फेंकने से पहले थोड़ा रुकिए! इन्हें क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करके आप अपने गार्डन को सजा सकते हैं और उसे और भी सुंदर बना सकते हैं। इस आसान DIY को फॉलो करने के लिए हार्डवायर की जरूरत पड़ सकती है, जिससे पुराने हैंगर काम में आ जाएगा। पुराने हैंगर के इस्तेमाल के लिए पत्थरों को सड़क से इकट्ठा कर सकते है। आप लाल रेत में से चमकदार और सुंदर पत्थरों को इकट्ठा कर के भी पुराने हैंगर से रियुज कर सकते हैं। यहां कुछ क्रिएटिव तरीके दिए गए हैं, जिनसे आप पुराने हैंगर का इस्तेमाल करके बगीचे में स्टैंड बना सकते हैं।

अगर आप इस आकर्षक टेबल टॉप प्लान्टर को घर में किसी टेबल या में मेज के लिए आजमाना चाहते हैं, तो आपको इन बातों का ख्याल रखनी चाहिए। इस काम के लिए केवल एल्यूमीनियम हैंगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें प्लायर की मदद से इसे अपनी जरूरत के मुताबिक ढालना काफी आसान तरीका है नहीं तो स्टील बीच में ही टूट सकता है।

What can I do with old hangers

आपके हैंगर लूप को पत्थर से जोड़ने के लिए कॉपर क्राफ्टिंग तार का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको तांबे के तार को काटने में कठिनाई हो रही है, तो नेल कटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Reuse Of Hangers: घर में रखे पुराने हैंगर्स का इन 5 तरीकों से करें रियूज

पत्थर पर अलग से चमक के लिए, लिक्विड वार्निश की एक कोटिंग लगा सकते है। इसे इस्तेमाल करना काफी आसान है, बस अपने पैलेट में वार्निश की कुछ बूंदें लें, एक फ्लैट ब्रश लें और इस पर 2 कोट लगा लें। जब भी आप यहां छोटे गमलों में कुछ भी लगाएं, तो ध्यान रखें कि आप ज्यादा मात्रा में कोकोपीट डालें, ताकि नमी लंबे समय तक बरकरार रहे।

आप इन गमलों में सिंगोनियम (मिनी पिक्सी) और मोंडो ग्रास लगा है। इन गमलों के लिए हमेशा 2 बातों को ध्यान में रखकर ही पौधे चुनें, जो मजबूत हों और आपकी मेज पर अच्छे से टिक सकें, इन पौधों का आकार गमले के अनुपात में होना चाहिए।

गार्डन में ऐसे करें प्लांट हैंगर का इस्तेमाल

हैंगर को सीधा मोड़ें और उसे दीवार या बाड़ पर लटकाएं। हैंगर के नीचे गमले या टोकरी लटकाएं।

What can  do with old hangers

विंड चाइम में ऐसे करें पुराने हैंगर का इस्तेमाल

हैंगर को अलग-अलग रंगों में रंग सकते हैं। हैंगर पर मोतियों, घंटियों या सजावटी वस्तुओं को लटका सकते हैं। हैंगर को पेड़ या छत से लटकाएं।

इसे भी पढ़ें: पुराना हो गया है गैस स्टोव तो ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

पक्षियों को भोजन देने के लिए करें पुराने हैंगर का इस्तेमाल

हैंगर को सीधा मोड़ें और उसे पेड़ से लटकाएं। हैंगर पर फल, बीज या पक्षी को भोजन देने के लिए लटका सकते हैं।

ट्रेलिस के लिए करें पुराने हैंगर का इस्तेमाल

हैंगर को एक साथ जोड़कर एक जाली बनाएं। जाली को दीवार या बाड़ पर लगाएं। बेलों को जाली पर चढ़ने दें।

What to do with old hangers

कला और शिल्प के लिए करें हैंगर का इस्तेमाल

पुराने हैंगर का इस्तेमाल करके कई प्रकार की कला और शिल्प वस्तुएं बना सकते हैं, जैसे कि मूर्तियां, गहने या सजावटी वस्तुएं।

यह ऐसे क्रिएटिव तरीके हैं, जिनसे आप पुराने हैंगर का इस्तेमाल अपने बगीचे में कर सकते हैं। साथ ही आप अपने पुराने हैंगर का रियुज कर सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP