पुराना हो गया है गैस स्टोव तो ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर गैस स्टोव पुराना हो गया है तो उसे ठीक करवाने की बजाए आप उसे बदल सकती हैं। गैस स्टोव को आप कई तरह से रियूज कर सकती हैं फिर चाहे वह डेकोरेशन के लिए यूज हो या फिर गार्डनिंग में यूज हो। 

hacks to reuse old gas stove

गैस स्टोव के बिना खाना बनाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन अगर गैस स्टोव पुराना हो जाए तो भी आप उसका कई तरह से यूज कर सकती हैं। पुराने गैस स्टोव को आप किन-किन तरीकों से रियूज कर सकती हैं चलिए आपको बताते हैं।

गैस स्टोव का गार्डन में ऐसे करें रियूज

how to reuse old gas stove

आप गैस स्टोव का सरफेस साफ करके उसके बर्नर को हटा दें। इसके बाद बर्नर वाले स्पेस में गमले या फिर छोटो पौधे लगा सकती हैं। इसके अलावा आप उस गैस स्टोव को सजा सकती हैं और इसके बाद उसमें कोई गमला रख सकती हैं। इसके अलावा आप कोई छोटा बर्तन भी गैस स्टोव के खाली स्पेस में रख सकती हैं। इस बर्तन में आप चिड़ियों के लिए पानी भर कर सकती हैं। इस तरह से आप पुराने गैस स्टोव का यूज ईको-फ्रेंडली तरीके से कर सकती हैं।

गैस स्टोव का डेकोरेशन में ऐसे करें रियूज

आप पुराने गैस स्टोव को पेंट करके उसे डेकोरेटिव आइटम की तरह भी यूज कर सकती हैं। इसके अलावा आप गैस स्टोव का यूज करने के लिए सबसे पहले बर्नर को निकाल दें और इसके बाद जो गोल वाला खाली स्पेस इसमें कोई कोई बास्केट लगा दीजिए और इसमें आप अलग-अलग तरह के फूलों को भी रख सकती हैं। इससे आपके घर की सुंदरता बढ़ जाएगी और आपको गैस स्टोव को फेंकना नहीं पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: घर के सारे काम होंगे बेहद आसान जब आप ट्राई करेंगी ये डीआईवाई हैक्स

गैस स्टोव को क्लीनिंग में भी करें रियूज

अगर आप अभी भी बाल्टी का यूज सफाई करने वाले पानी को भरने के लिए करती हैं तो आप अब गैस स्टोव को रियूज क्लीनिंग के लिए कर सकती हैं। इसके लिए आपको दोनों तरफ के बर्नर को हटाना होगा और इसके बाद इसमें दो छोटे बॉउल को जोड़ना होगा। इसे जोड़ने के लिए आप किसी रस्सी या मजबूत कपड़े का यूज कर सकती हैं। इसके बाद आपको इन बॉउल में एक तरफ क्लीनिंग लिक्विड को डालना होगा और दूसरे ओर पानी को डालना होगा इसके बाद आपको जिस भी रूम में क्लीनिंग करनी है वहां आप इसे रख दें और इसमें पोछा डिप करके कमरे की सफाई कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: छोटी-छोटी चीजों से घर को सजाएं, जानें होम डेकोर के आसान आइडियाज

इस तरह से आप पुराने गैस स्टोव को यूज कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP