Reuse Ideas: महिलाओं के कपड़े की बात ही कुछ और होती है, उनके पास पहनने के लिए एक या दो नहीं बल्कि सौ तरह के कपड़े होते हैं। इन कपड़ों में एक कपड़ा है दुपट्टा भी है, जो अक्सर हर भारतीय महिला के पास होता ही है। महिलाएं सूट के साथ दुपट्टा पेयर करना काफी पसंद करती हैं। अक्सर लोग शादी या पूजा के कार्यक्रम में सूट-दुपट्टा या कुर्ता दुपट्टा सेट पहनती हैं। महिलाओं के अलमारी और घर में कई सारे पुराने दुपट्टे होते हैं। इसे लोग जी भर के पहने के बाद काम वाली बाई को दे देते हैं या फिर फेंक देते हैं। ऐसे में आप इसे फेंकन के बजाए इन्हें इस तरह से Reuse कर सकती हैं।
आप अपने पुराने दुपट्टे को फेंकने के बजाए पर्दे या फिर सोफा कवर के नीचे भाग के लिए झालर बना सकती हैं। कभी-कभी प्लेन दुपट्टा के बजाए ऐसे झालर वाले पर्दे घर की खूबसूरती पर चार चांद लगा देते हैं। आप अपने पर्दे के निचले और ऊपरी हिस्से में दुपट्टा से झालर सील कर सजाएं। ये बनने के बाद बेहद खूबसूरत लगते हैं।
दुपट्टे का साइज ज्यादा बड़ा नहीं होता है इसलिए आप इसे खिड़की (खिड़की की सफाई) और रोशनदान के लिए पर्दे बना सकती हैं। आप चाहें तो खिड़की दरवाजे के लिए मल्टी कलर पर्दे भी बना सकती हैं। इसके लिए आप अपने दो-तीन अलग-अलग डिजाइन के पर्दे को काटकर एक साथ सिलें और खूबसूरत मल्टीकलर पर्दे का डिजाइन दें।
इसे भी पढ़ें: इन सूट के साथ स्टाइल करें बनारसी दुपट्टा, दिखेंगी खूबसूरत
यदि आपके दुपट्टे ज्यादा पुराने और मैले हो गए हैं, तो आप इससे पैर पोछा बना सकती हैं। आपको गूगल में कई तरह के DIY (DIY हैक्स)पैर पोछा के डिजाइन मिल जाएंगे। आप अपने पसंद के हिसाब से ऐसे खूबसूरत पैर पोछा घर पर डिजाइन कर सकती हैं।
बनारसी और सिल्क के दुपट्टेसे आप अपने कुशन और पिलो के लिए बेहद ही सुंदर कवर बना सकती हैं। बनारसी और सिल्क के कपड़े बेहद सुंदर होते हैं। ऐसे में आप अपने पुराने बनारसी और सिल्क के दुपट्टे को फेंकने या किसी को देने के बजाए कुशन या पिलो कवर बनाएं।
इसे भी पढ़ें: जूतों से लेकर मिठाई के डिब्बों तक को फेंकने की बजाए ऐसे यूज करें
ये रहे आपके पुराने दुपट्टे को रीयूज करने के कुछ तरीके, जिससे अब आपके दुपट्टे बेकार नहीं होंगे। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Myntra, Amazon
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।