(Trendy Dupatta Design) महिलाओं में सजने-संवरने का शौक तो अक्सर देखा गया है। जिसके लिए वे लेटेस्ट डिजाइन से लेकर अलग-अलग मार्केट्स तक को एक्सप्लोर करती दिखाई देती हैं।
वहीं कई महिलाओं को केवल सिंपल सूट के साथ हैवी से हैवी वर्क वाला दुपट्टा कैरी करना पसंद करती हैं।
लेकिन कुछ महिलाएं ऐसी भी हैं जो लेटेस्ट फैशन की ज्यादा जानकारी नहीं रखती हैं।
इसलिए आज हम आपको दिखाएंगे दुपट्टे के कुछ लेटेस्ट डिजाइन जिन्हें आप किसी भी तरह के फंक्शन के लिए ट्राई कर सकती हैं।
गोटा-पट्टी वाला बनारसी दुपट्टा (Banarasi Dupatta)

- अगर आप हैवी वर्क में कुछ ट्राई करना चाहती हैं तो आप कुछ इस तरह के दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।
- साथ ही आप इस तरह के दुपट्टे को सिंपल सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि आप ज्वेलरी को मिनिमम रखें।
- आप चाहे तो इस तरह के दुपट्टे के साथ पोटली बैग भी स्टाइल कर सकती हैं।
- इस तरीके का दुपट्टा आपको मार्केट में लगभग 300 से 500 रूपए तक का मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें :Simple Red Saree Designs: इस करवा चौथ पहनें लाल रंग की ये सिंपल साड़ी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ
चंदेरी वर्क वाला दुपट्टा (Chanderi Dupatta)

- अगर आप हल्के वजन में हैवी दुपट्टा स्टाइल करना चाहती हैं तो आपके लिए चंदेरी वर्क वाला दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन रहेगा।
- इस तरह के दुपट्टे को आप किसी भी फंक्शन के लिए कैरी कर सकती हैं।
- यह दुपट्टा देखने में बेहद क्लासी दिखाई देता है।
- आप चाहे तो इस तरह के दुपट्टे के साथ हैवी इयररिंग्स या केवल गले का चोकर भी स्टाइल कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि मेकअप को आप न्यूड में रखें।
- आपको मार्केट मेंइस तरीके का दुपट्टा लगभग 500 से 800 रूपए तक का मिल जाएगा।
इसे जरूर पढ़ें :Sharara Designs : सिंपल सलवार-सूट से बोर हो गई हैं तो ट्राई करें इन शरारा डिजाइंस को, देखें तस्वीरें
सिल्क फैब्रिक वाला दुपट्टा (Silk Dupatta)

- अगर आप सिंपल और सोबर चीजें स्टाइल करना पसंद करती हैं तो आपके लिए सिल्क दुपट्टा बेस्ट रहेगा।
- इस तरह के दुपट्टे को आप किसी भी तरह के सूट के साथ कैरी कर सकती हैं।
- कोशिश करें कि ज्वेलरी में आप हैवी इयररिंग्स को ट्राई करें।
- साथ ही आप मेकअप को पीच कलर में रखें।
- सिल्क फैब्रिक वाला दुपट्टा मार्केट में लगभग 500 से 800 रूपए तक का मिल जाएगा।
अगर आपको हमारे बताएं गए ये दुपट्टे के डिजाइन पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए फॉलो कीजिए हरजिंदगी को।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों