हैवी दुपट्टा देखने में जितना ख़ूबसूरत लगता है, उतना ही कैरी करना मुश्किल होता है। रॉयल लुक के लिए ज़्यादातर महिलाएं अपने दुपट्टे को हैवी रखती हैं। बनारसी, नेट, और ख़ूबसूरत डिज़ाइनों में बने इन हैवी दुपट्टों को किस तरह कैरी करना है, यह समझना बेहद ज़रूरी है। बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो हैवी दुपट्टे में नज़र आ चुकी हैं। आप चाहें तो दुपट्टे स्टाइल करने के उनके तरीकों को रिक्रिएट कर सकती हैं। इसे स्टाइल करना बेहद सिंपल है, बस ओकेशन और लुक को ध्यान में रखते हुए इसे चूज करें। ख़ास बात है कि अनारकली, एलाइन कुर्ती या फिर पटियाला सूट हर किसी भी हैवी दुपट्टा कैरी किया जा सकता है। आज इस आर्टिकल में हम बताएंगे हैवी दुपट्टे को कैरी करने के डिफरेंट स्टाइल के बारे में...
दीपिका पादुकोण का ये तस्वीर उनकी वेडिंग के बाद की है। इस तस्वीर में वह बनारसी हैवी दुपट्टे में नज़र आ रही हैं। बनारसी दुपट्टा इन दिनों ख़ूब पसंद किया जा रहा है, व्हाइट, क्रीम या फिर किसी लाइट कलर के सूट के साथ इसे मैच किया जा सकता है। इस तस्वीर में दीपिका ने बनारसी दुपट्टा शॉल की तरह लपेट लिया है, आप उनके इस स्टाइल को आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
टिप: बनारसी दुपट्टे को आप किसी के साथ मिसमैच कर कैरी कर सकती हैं। अगर अनारलकली सूट पहना है तो इसे एक साइड से कैरी करें, क्योंकि अपने इस दुपट्टे की ख़ूबसूरती को छिपाएं नहीं बल्कि दिखाए।
अगर आप सिंपल तरीके के बजाय थोड़ा ट्विस्ट देना चाहती हैं तो कीर्ति सुरेश के इस स्टाइल को कॉपी कर सकती हैं। दुपट्टा कैरी करने का यह अंदाज़ काफ़ी पुराना है, लेकिन रॉयल लुक के लिए यह बेस्ट ऑप्शन है।
टिप: कई बार इस तरह के दुपट्टे कैरी करते वक़्त इनके बार-बार गिरने का डर रहता है। इसलिए आप इस दुपट्टे को एक जगह फिक्स करना चाहती हैं तो बेल्ट कैरी कर सकती हैं। दुपट्टे का स्टाइल यही रखें बस इसे बेल्ट से टक कर दें। यह गिरेगा भी नहीं और देखने में भी अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें:समर्स में अपने लुक में एक्स फैक्टर एड करने के लिए प्रियंका चोपड़ा की तरह पहनें सनग्लासेस
इस तस्वीर में स्टिच्ड राफेल दुपट्टा कैरी किया गया है, हालांकि इसे लहंगे के साथ मैच किया गया है, लेकिन इस स्टाइल को सूट के साथ भी कैरी किया जा सकता है। इस दुपट्टे को लेते समय फैब्रिक का ध्यान रखें।
टिप: वेडिंग फंक्शन के लिए अगर आप इस तरह से दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं तो शिल्क या फिर शिफॉन दुपट्टा ले सकती हैं। इसके अलावा सूट और दुपट्टे के कलर का ख़ास ध्यान रखें। कॉन्ट्रास्ट कॉम्बिनेशन बनाकर इसे कैरी करेंगी तो यह रॉयल लुक देगा।
बेल्ट के साथ दुपट्टे को कैरी करना हो तो कृति सेनन के इस स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि इस दौरान ध्यान रखें कि बेल्ट आपके दुपट्टे से मैच करती हो। अगर आप दुपट्टे की प्लेट बनाकर कैरी करना चाहती हैं तो वह भी आप ट्राई कर सकती हैं।
टिप: बेल्ट के साथ दुपट्टा कैरी करना चाहती हैं तो कलर का चुनाव ध्यान से करें। सूट लाइट कलर का है तो दुपट्टे के लिए हैप्पी कलर चुनें। हालांकि आप रॉयल लुक चाहती हैं तो दुपट्टे के साथ बेल्ट का भी चुनाव उसी अनुसार करें।
इसे भी पढ़ें:मौनी रॉय की तरह लहंगे या स्कर्ट के ऊपर साड़ी ड्रेप करने का स्टाइल सीखें
दीपिका पादुकोण ने अपने इस लुक के साथ दुपट्टे को फ्री रखा है। हालांकि यह देखने में काफ़ी क्लासी लग रहा है, अगर आप सिंपल और बिना दुपट्टे को पिनअप किए इसे कैरी करना चाहती हैं तो इस स्टाइल को रिक्रिएट कर सकती हैं। हालांकि कई बार इस तरह से दुपट्टा कैरी करने में महिलाएं असहज हो जाती हैं।
टिप: यह ज़रूरी नहीं कि आप हैवी दुपट्टा गले में रैप नहीं कर सकती हैं। हैवी दुपट्टे को एक बार रैप कर दोनों साइड बराबर रख दें। यह देखने में भले ही सिंपल है, पर ज़्यादातर इस स्टाइल में लड़कियां सहज महसूस करती हैं और ये देखने में भी क्लासी लगता है। वहीं दुपट्टे को रैप करते समय सूट का चुनाव सही रखें।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे जरूर शेयर करें। फैशन से जुड़ी अपडेट्स जानने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।