Reuse Hacks: पुराने और खराब बीन बैग को फेंके नहीं, ऐसे करें दोबारा इस्तेमाल

अगर आपका भी बीन बैग हो गया है खराब तो उसे कुछ खास चीजों में रियूज के लिए इस्तेमाल कर सकती है आप।

 

how to reuse old bean bag

हम सभी के पास बीन बैग होता है। बीन बैग का लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद या तो यह खराब हो जाता है या फिर फटने के कारण इसका इस्तेमाल करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप चाहे तो कुछ आसान हैक्स की मदद से अपने फटे- पुराने बीन बैग को फिर से इस्तेमाल में ला सकती हैं। चलिए जाने कुछ आसान हैक्स...

बीन बैग फट गया है तो क्या करें

बीन बैग अगर फट गया है तो उसके अंदर मौजूद बीन को निकाल लेना चाहिए। बिन बैग का बिन काफी अच्छा होता है। आप बिन को तकिए में डाल सकती हैं। अगर आपके पास तकिए का कवर है तो उसमें बिन को भर दे। फिर उसे चारों और से अच्छे से सील दें। ऐसे में आपका तकिया बनकर तैयार हो जाएगा। इसमें आप तकिए का कवर लगाएं। बीन का बना तकिया ज्यादा कंफर्टेबल होता है। ऐसे में बीन बैग का बीन इस्तेमाल में भी आ जाएगा।

बीन बैग को स्टोरेज के लिए करें इस्तेमाल

Kushuvi XL Bean Bag with Footrest And Cushion

अगर आपके घर में कंबल और गद्दे है तो आप उसे रखने कि लिए बीन बैग के कवर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लए आपको सबसे पहले बीन बैग से सारा बीन निकालना होगा। उसके बाद कवर इसमें आप एक ही नहीं बल्कि 2 कंबल आसानी से रख सकते हैं। ऐसे में आपका फटा हुआ बीन बैग भी इस्तेमाल में आ सकता है। ॉ

इसे भी पढ़ें :Reuse Ideas: दवाई के खाली रैपर को किचन में ऐसे करें रियूज

लेदर बीन बैग का बनाएं टेबल कवर

टेबल कवर बनाने के लिए भी आप चाहे तो बीन बैग के कवर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बीन बैग के कवर के टेबल कवर की साइज में काटना होगा। फिर इसे आप अपने घर के टेबल पर बिछा सकती हैं। ऐसे में आपका टेबल कवर बनकर तैयार हो जाएगा। यह काफी अच्छी क्वालिटी का होता है ऐसे में यह टेबल कवर लंबे समय तक चलने वाला है।

इसे भी पढ़ें :Reuse Tips: क्या आपके बच्चे फेंक देते हैं पुराने कागज? जानें इस्तेमाल करने का तरीका

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP