Reuse Hacks: नमक के खाली पैकेट को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

Reuse Hacks: घर में मौजूद किसी भी खाली चीज को आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं नमक को खाली को पैकेट को अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करने के तरीके। 

 
ways to reuse empty salt packets

Reuse Hacks: हम अक्सर मार्केट से खाना का सामान खरीदते हैं, जो अलग-अलग तरह के पैकेट में पैक होकर आते हैं। हम सामान इस्तेमाल करते हैं और पैकेट को फेंक देते हैं। अब आप कहेंगे कि खाली पैकेट का हम क्या कर सकते हैं? आइए जानते हैं नमक के खाली पैकेट को इस्तेमाल करने के आसान हैक्स।

नमक के पुराने पैकेट से बनाएं मेहंदी की किप

नमक के पुराने पैकेट को दोबारा इस्तेमाल करने का सबसे सही तरीका है कि आप मेहंदी की कीप बनाएं।

नमक के खाली पैकेट का क्या करें?

grow plant in empty salt packets

नमक के खाली पैकेट को आप फेंकने की बजाए, अलग-अलग चीजों को संभाल कर रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। हम सभी के घर में ढेर सारा छोटा-छोटा समान होता है। अब चाहें तो बच्चों से कलर से लेकर छिली हुई मुंगफूली को संभाल कर रखने के लिए भी नमक के पैकेट को इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंःबोतल के ढक्कन को फेंके नहीं, ऐसे करें रियूज

नमक के खाली पैकेट से सजाएं घर

decorate house with empty salt packets

नमक के खाली पैकेट से आप अपना घर भी सजा सकते हैं। आपको बस पैकेट की पतली-पतली स्टाइप काटनी है। उससे आप आर्टिफिशल फ्लावर पॉट और ऐसी की कई चीजें बना सकते हैं। नमक के खाली पैकेट से घर बहुत खूबसूरत लगता है।

नमक के खाली पैकेट से चटाई बनाएं?

नमक के खाली पैकेट को साफ कर आप चटाई भी बना सकते हैं। इसके लिए आपको बस अलग-अलग पैकेट को खाली कर जोड़ना है। अब आप इस चटाई को खाना खाने के लिए और अलग कामों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

what to do with empty salt packets

नमक के खाली पैकेट से पेंट रखें साफ

इन सभी टिप्स के अलावा आप नमक के पैकेट की मदद से अपने घर के पेंट को भी साफ रख सकते हैं। आपको बस किचन में गैस के ऊपर नमक के खाली पैकेट को लगाना है, ताकी आपके पेंट गंदा ना हो।

इसे भी पढ़ेंःबिना पैसे खर्च किए पुराने सोफा कवर से बनाएं ये कमाल की चीजें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP