Reuse Tips: पुराने स्टडी टेबल को फेंके नहीं, इन कामों में दोबारा ऐसे करें इस्तेमाल

आपके लिए ये आईडिया कमाल का हो सकता है। पुराने स्टडी टेबल का रीयूज करना न केवल आपके घर को सजाने का एक शानदार तरीका है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।

 
to repurpose an old table

अगर आपके घर पर पुराना स्टडी टेबल खराब हो गया है या फिर पढाई करते वक्त मन नहीं लगता तो आपके लिए ये आईडिया कमाल का हो सकता है। इसके लिए आपको अपनी स्टडी टेबल फेंकने की जरूरत नहीं है। आप इन आसान DIY Hacks का इस्तेमाल कर के पुराने स्टडी टेबल को बिल्कुल नया जैसा बना सकते हैं।

पुराने स्टडी टेबल को रीयूज करने के कुछ बेहतरीन तरीके

How to repurpose an old table ()

1. इसे पेंट करें

अपनी टेबल को नया रूप देने का सबसे आसान तरीका है इसे पेंट करना। आप अपनी पसंद का कोई भी रंग चुन सकते हैं, चाहे वह चमकदार हो या पेस्टल। अगर आप थोड़ी भी क्रिएटिविटी को फॉलो करें, तो आप टेबल पर कुछ पैटर्न या डिजाइन भी पेंट कर सकते हैं। इसके बाद आप अपने पुराने स्टडी टेबल को किताबों की अलमारी में बदल सकते हैं। या फिर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो आप अपने टेबल को खिलौने और खेलों को स्टोर करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. इसे अपग्रेड करें

अगर आपके टेबल में कुछ खामियां हैं, तो आप उन्हें अपग्रेड करके ठीक कर सकते हैं। आप टूटे हुए knobs को बदल सकते हैं, खरोंच वाली सतह को रेत से चिकना कर सकते हैं, या ढीले पैरों को पेंच या कील की न मजबूत कर सकते हैं। इसे अपग्रेड करें के लकड़ी के कुछ टुकड़े जोड़कर, एक पुरानी मेज को बगीचे की बेंच में बदला जा सकता है । आप अपने टेबल को शोभा की वस्तुओं, जैसे कि फूलदान, मूर्तियों या तस्वीरों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

repurpose an old table ()

इसे भी पढ़ें: Reuse Ideas: पुराने अखबारों को रद्दी में फेंकने की बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

3. इसे नया फंक्शन दें

अपने टेबल को पूरी तरह से बदलने का एक शानदार तरीका है इसे नया फंक्शन देना। आप इसे ड्रेसिंग टेबल, साइड टेबल, या यहां तक कि कॉफी टेबल में बदल सकते हैं। थोड़ी क्रिएटिविटी के साथ, आप अपने टेबल को अपने घर में एक नया लाइफ दे सकते हैं। इसके साथ ही अपने स्टडी टाइम में विशेष ध्यान देने के लिए संरचित करें। आप अलग-अलग विषयों के लिए अलग-अलग समय स्लॉट्स बना सकते हैं और इसे नियमित तौर से पालन कर सकते हैं। आप अपने पुराने स्टडी टेबल को पौधों का स्टैंड बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. इसे स्टोरेज के लिए इस्तेमाल करें

अगर आपके टेबल में दराज या अलमारियां हैं, तो आप उनका इस्तेमाल स्टोरेज के लिए भी कर सकते हैं। आप किताबें, पत्रिकाएं या यहां तक कि छोटे इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर कर सकते हैं। अगर टेबल किसी काम का नहीं लग रहा, तो उसकी लकड़ियों को अलग कर के कील के सहारे कोई बॉक्स तैयार कर सकते हैं या फिर किचन में पीढ़ा के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने टेबल को लिविंग रूम में साइड टेबल के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Reuse: बच्चों के जूते हो गए हैं छोटे तो फेंके नहीं, दोबारा इस्तेमाल करने के तरीके जानें

How to repurpose old table

5. इसे आर्टवर्क में बदल दें

अगर आप क्रिएटिव चीजों को तैयार करने में इंटरेस्ट रखते हैं, तो आप अपने टेबल को आर्टवर्क में बदल सकते हैं। आप इसे टाइल्स, मोजेक या यहां तक कि पेंट से सजा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें, तो इसमें पेपर चिपका कर किसी तस्वीर का आधार तैयार कर सकते हैं। वहीं, अगर आप सिलाई का काम करते हैं, तो आप अपने टेबल को सिलाई स्टेशन में बदल सकते हैं। आप अपने टेबल को बार कार्ट में बदल सकते हैं।

पुराने स्टडी टेबल का रीयूज करना न केवल आपके घर को सजाने का एक शानदार तरीका है, बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।

अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP