लकड़ी की टेबल पर सफाई के बाद भी रह जाते हैं कप-गिलास के निशान, इन हैक्स से लौट सकती है चमक

Clean Water Stains from Table: क्या आपकी भी लकड़ी के टेबल पर कप-गिलास के जिद्दी निशान बन गए हैं? क्या सफाई के बाद भी टेबल से निशान जाने का नाम नहीं ले रहे हैं? अगर हां, तो यहां हम ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से लकड़ी की टेबल से कप-गिलास के निशान साफ हो सकते हैं और चमक लौट सकती है। 
Remove Water Rings from Wood

Hacks to remove stains from wooden table: एक मिडिल क्लास और इंडियन फैमिली के घर में लकड़ी की टेबल देखने को मिल ही जाती है। ज्यादातर यह टेबल वह होती है जिस पर सुबह की चाय से लेकर रात के डिनर तक, परिवार एक साथ बैठता है, बातचीत करता है और यादें बनाता है। लेकिन, यादों के साथ इस टेबल पर एक चीज सबसे ज्यादा छप जाती है और वह होती है कप-गिलास के निशान। जी हां, कप-गिलास के वह निशान जिन्हें वॉटर रिंग्स भी कहा जाता है। यह कई बार साफ करने के बाद भी टेबल से जाने का नाम नहीं लेते हैं।

लकड़ी की टेबल पर छपे कप और गिलास के निशान सिर्फ देखने में खराब नहीं लगते हैं। बल्कि, धीरे-धीरे यह टेबल की खूबसूरती को भी कम कर देते हैं, जिन्हें सामान्य क्लीनिंग से साफ करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अक्सर हमारे मन में सवाल उठता है कि क्या कोई ऐसा उपाय है जिसकी मदद से टेबल की पुरानी चमक लौट सकती है? अगर आपके भी मन में यह सवाल आता है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। क्योंकि, इस आर्टिकल में हम ऐसे आसान और क्रिएटिव हैक्स लेकर आए हैं, जो लकड़ी की टेबल से कप और गिलास के निशान साफ करने में मदद कर सकते हैं।

इन हैक्स की मदद से क्लीन कर सकते हैं टेबल पर छपे कप-गिलास के निशान

आयरन हैक

hacks to clean table

लकड़ी की टेबल से कप और गिलास के निशान हटाने में आयरन यानी प्रेस आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक सूखा सूती का कपड़ा लें और उसे निशान पर बिछा दें। इसके बाद प्रेस को अच्छी तरह से गर्म कर लें और फिर कपड़े पर चलाएं। ऐसा करने से लकड़ी पर जमी नमी बाहर निकलती है और निशान के हल्के या गायब होने लगते हैं। हालांकि, यह हैक पूरी तरह से नेचुरल है, ऐसे में पहली बार में लकड़ी की टेबल को चमकाना 100 परसेंट थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: लकड़ी के फर्नीचर की उड़ गई है रंगत? छोटा-सा नींबू करेगा वुड पॉलिश बनाने में ऐसे मदद

मेयोनीज

अगर आपकी लकड़ी की टेबल पर कप और गिलास के वाटर रिंग्स बन गए हैं, तो उन्हें हटाने में मेयोनीज की मदद भी ले सकती हैं। जी हां, इसके लिए थोड़ा-सा मेयोनीज लें औऱ उसे निशान पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह एक सूती कपड़ा लें और उससे टेबल को अच्छी तरह से साफ कर लें। यह हैक भी नमी सोखने में मदद कर सकता है और टेबल की चमक लौटा सकता है।

नींबू और जैतून का तेल

ways to clean table

लकड़ी की टेबल से दाग और गंदगी साफ करने में नींबू और जैतून तेल की मदद भी ले सकते हैं। दरअसल, नींबू गंदगी को काटने में मदद करता है और जैतून का टेबल लकड़ी की चमक लौटाने में मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी लें और उसमें नींबू का रस और जैतून का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इस मिक्सचर को लकड़ी के टेबल पर बने कप-गिलास के निशान पर लगाएं। फिर एक मुलायम कपड़े से साफ करें। इस हैक से निशान हल्के होने में मदद तो मिल ही सकती है, साथ ही टेबल की गंदगी साफ भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: पुराने टी बैग्स से चमकाएं वुडन फर्नीचर, जानें किन तरीकों से करें इस्तेमाल

पेट्रोलियम जैली

मेयोनीज की तरह ही लकड़ी की टेबल से कप और गिलास के निशान हटाने में पेट्रोलियम जैली की मदद भी ले सकते हैं। पेट्रोलियम जैली भी रातभर दाग पर लगाकर छोड़ दें और सुबह सूती कपड़े से दाग अच्छी तरह से साफ कर लें। यह भी टेबल को साफ और चमकाने में मदद कर सकता है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP