herzindagi
how to clean white plastic table

गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से गंदी व्हाइट प्लास्टिक टेबल को चुटकी में साफ कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2022-10-07, 11:19 IST

टेबल का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। खासकर प्लास्टिक का टेबल हर रोज इस्तेमाल होता है क्योंकि, इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान होता है। कभी गार्डन में रख लिया तो कभी हॉल में तो कभी बालकनी में लगा दिया। एक तरह से प्लास्टिक का टेबल उठाने और ले जाने में आसान होता है।

लेकिन कई बार देखते ही देखते व्हाइट प्लास्टिक टेबल के ऊपर गंदगी की एक मोटी परत जम जाती है। कई बार गंदगी के कारण सफ़ेद टेबल पीले रंग का नज़र आने लगता है।

अगर आपके भी घर में मौजूद व्हाइट प्लास्टिक टेबल पीले रंग का हो गया है या फिर कुछ अधिक ही गंदी है तो हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप उसे फिर से नया बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?

टेबल साफ करने से पहले करें ये काम

cleaning white plastic outdoor table

व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करना बेहद आसान काम है लेकिन, उससे पहले आपको कुछ टिप्स को फॉलो करने की ज़रूरत है। जैसे-1/2 लीटर पानी में 3 चम्मच नींबू के रस को मिक्स करके टेबल में डाल दें। इससे टेबल पर मौजूद गंदगी नरम हो जाती है और बाद में सफाई करना आसान होता है।

इसे भी पढ़ें:इस 1 चीज से मार्बल का मंदिर हो जाएगा बिल्कुल क्लीन, फॉलो करें ये टिप्स

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

how to clean white plastic table from baking soda

खाना बनाने या भी घर की साफ-सफाई से लेकर कीड़े भगाने तक आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन, आप इससे गंदे से गंदे प्लास्टिक टेबल की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करे ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 2/3 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें एक चम्मच नींबू के रस को डालकर मिक्स कर लें और कुछ देर सेट होने के लिए छोड़ दें।
  • लगभग 5 मिनट बाद मिश्रण को टेबल पर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और टेबल को पानी धो लें।

बोरेक्स पाउडर का करें इस्तेमाल

how to clean white plastic table from borax powder

अगर आपके घर में बेकिंग सोडा नहीं तो आप बोरेक्स पाउडर के इस्तेमाल से पीले हुए प्लास्टिक के टेबल को आसानी से एकदम क्लीन कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से टेबल पर लगे दाग जैसे-सब्जी, चाय आदि की सफाई आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

सामग्री

  • बोरेक्स पाउडर-2 चम्मच
  • नींबू का रस-2 चम्मच
  • 1/2 लीटर पानी
  • डिटर्जेंट पाउडर-1 चम्मच
  • क्लीनिंग ब्रश

क्लीनिंग मिश्रण बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका

  • सबसे पहले पानी में बोरेक्स पाउडर और नींबू के रस को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इसमें डिटर्जेंट पाउडर को भी डालकर मिक्स करें और गुनगुना का लें।(प्लास्टिक की कुर्सी ऐसे करें साफ)
  • मिश्रण को गुनगुना करने के बाद टेबल के सभी हिस्सों पर छिडकाव करके लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें:बाथरूम सिंक या नाली से नहीं निकलेगा एक भी कॉकरोच, फॉलो करें ये टिप्स

इन चीजों से भी करें व्हाइट टेबल की सफाई

how to clean white plastic table at home

व्हाइट प्लास्टिक टेबल को साफ करने के लिए सिर्फ बेकिंग सोडा या बोरेक्स पाउडर का ही नहीं बल्कि कई चीजों के इस्तेमाल से साफ कर सकते हैं। जैसे- सिरका, अमोनिया, हाइड्रोजन पेरॉक्साइड या भी एसिड से भी टेबल की सफाई कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@istockphoto,post.medical)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।