लकड़ी की मेज पर लगे धब्बों की सफाई के लिए अपनाएं ये हैक्स

लकड़ी की मेज पर लगे धब्बों को निकालने के लिए अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान हैक्स की मदद से आप लकड़ी की मेज पर लगे धब्बों को निकाल सकती हैं। 

is vinegar remove dark stains from wood

लकड़ी की मेज काफी जल्दी गंदी हो जाती है। इस पर कभी कॉफी का दाग लग जाता है, तो कभी पेन के दाग के कारण यह खराब दिखने लगता है। ऐसे में आपको नए मेज खरीदने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो कुछ आसान हैक्स की मदद से लकड़ी की मेज पर लगे पुराने से पुराने धब्बों को मिनटों में निकाल सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने पुराने मेज पर लगे धब्बों को हटा सकती हैं।

पेट्रोलियम जेली से करें सफाई

लकड़ी की मेज की सफाई करने के लिए आप चाहें, तो पेट्रोलियम जेली का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले ध्यान रखें कि पेट्रोलियम जेली को रात के समय ही मेज पर दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें । सुबह आप एक ब्रश की मदद से मेज को रगड़ें। ध्यान रखें कि ज्यादा तेजी से नहीं रगड़ना है। ऐसे में लकड़ी की मेज पर लगा दाग मिनटों में निकल जाएगा।

लिक्विड सोप का करें इस्तेमाल

ekjfehdf

अगर आप मेज पर लगे जिद्दी दाग को निकालना चाहती हैं, तो आपकोलिक्विड सोपकी मदद लेनी होगी। इसकी मदद से आप मेज पर लगे दाग को आसानी से निकाल सकती हैं। एक स्क्रबर पर लिक्विड सोप लगाएं और फिर इस स्क्रबर की मदद से पूरे लकड़ी की मेज की सफाई करें।

यह भी पढ़ें-घर पर पड़ी पुरानी लकड़ी से बनाएं ये चीजें

टूथपेस्ट से करें सफाई

लकड़ी की मेज की सफाई करने के लिए आप चाहें तो टूथपेस्ट की मदद ले सकती हैं। आपको टूथपेस्ट को मेज पर दाग वाली जगह पर लगाना है। इसके बाद, कुछ देर ऐसे ही मेज को छोड़ दें। दाग निकल जाने के बाद आप गीले कपड़े की मदद से मेज को पोछ सकती हैं। टूथपेस्ट किसी भी दाग को मिनटों में निकाल सकता है।

यह भी पढ़ें- इन लग्जरी Wooden Dining Table डिजाइन से बढ़ेगी घर की शान-ओ-शौकत, ट्रेंडी ऑप्शन करें चेक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP