किचन से लेकर सीढ़ी तक के वास्तुदोष को दूर करने में मदद करते हैं यह उपाय

अगर आपके घर में कहीं पर वास्तुदोष है तो आप तोड़-फोड़ करने के स्थान पर इन उपायों को अपना सकती हैं।

how to remove vastu dosh from the house

हर व्यक्ति अपने घर में सुख-शांति और खुशहाली चाहता है। लेकिन कई बार अथक प्रयास करने के बाद भी ऐसा संभव नहीं हो पाता। कभी-कभी ऐसा घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण भी होता है। दरअसल, घर का वास्तुदोष घर के भीतर नकारात्मकता का संचार करता है, जिससे घर की सुख-शांति, परिवार के सदस्यों की सेहत व उनके करियर पर भी असर पड़ता है। ऐसे में घर के वास्तुदोष को दूर करने की सलाह दी जाती है।

आमतौर पर, घर बनवाते समय सबकुछ वास्तु के अनुसार बनवाना संभव नहीं होता है या फिर व्यक्ति वास्तु व दिशाओं के पर्याप्त ज्ञान के अभाव में भी कुछ गलतियां कर बैठता है। इस स्थिति में तोड़-फोड़ करना उचित नहीं माना जाता। इससे व्यक्ति को बहुत अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Expert dr anand bhardwaj quote on vastu dosh

इतना ही नहीं, कभी-कभी तोड़-फोड़ करना संभव भी नहीं होता है। ऐसे में जरूरी होता है कि आप कुछ ऐसे उपायों को अपनाएं जो उन वास्तुदोष को दूर करने में मदद करें। तो चलिए आज इस लेख में वास्तुशास्त्री डॉ. आनंद भारद्वाज आपको कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बता रहे हैं, जो उन वास्तुदोष को दूर करने में मददगार हो सकते हैं-

किचन का वास्तु दोष ऐसे करें दूर

kitchen vastu dosh

अगर आपकी किचन गलत दिशा में बनी हुई है या फिर आपकी किचन में कोई वास्तु दोष है, तो उसे दूर करने के लिए आप यह अपनाएं। आप अपने घर की साउथ ईस्ट दिशा में एक रेड कलर का बल्ब कम से कम छह घंटे के लिए अवश्य जलाएं। ऐसा करने से आप अपने घर में आग्नेय तत्व को आसानी से बैलेंस कर पाएंगी और किचन का वास्तु दोष भी दूर होगा।

इसे जरूर पढ़ें-Vastu Tips:घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी न रखें ये 6 चीजें, हो सकते हैं कंगाल

बेडरूम का वास्तु दोष ऐसे करें दूर

bed room vastu dosh

बेडरूम के लिए साउथ-वेस्ट दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। लेकिन अगर आपका बेडरूम गलत दिशा में बना हुआ है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप बेडरूम के वास्तु दोष को दूर करने के लिए सबसे पहले बेड को कमरे के दक्षिण पश्चिम में रखने की कोशिश करें। इसके बाद आप बेड के सिरहाने पर आधा किलो का क्लीयर क्रिस्टल क्वार्ट्ज रखें।

सीढ़ी का वास्तुदोष ऐसे करें दूर

अगर आपके घर में सीढ़ी गलत स्थान पर बन गई हैं और उसे हटाना अब संभव नहीं है तो ऐसे में आप सीढ़ी के नीचे कपूर को एक डिबिया में डालकर रखें। ध्यान रखें कि आपको डिबिया को बंद नहीं करना है, ताकि कपूर की महक वहां पर रखें और पॉजिटिविटी का संचार हो सके।

बच्चों के कमरे का वास्तुदोष ऐसे करें दूर

childrens room

कभी-कभी बच्चों की स्टडी टेबल या उनका कमरा सही दिशा में नहीं रखा होता है या उसमें कोई वास्तुदोष है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे में आपको बस इतना करना है कि पश्चिम की दिशा में बच्चों की तस्वीर का एक कोलार्ज लगएं।

इससे कमरा बूस्ट अप होता है और वहां पर पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है। साथ ही, आप वहां पर गुलाब की अरोमा का प्रयोग करें। अगर बच्चे के कमरे में आपको वास्तुदोष महसूस होता है तो ऐसे में वहां पर कभी भी गहरे कलर की बेडशीट आदि का इस्तेमाल ना करें।

पूजा स्थान का वास्तुदोष ऐसे करें दूर

पूजा स्थान हमेशा ईशान कोण में होना चाहिए, लेकिन अगर आपके घर में पूजा स्थान सही दिशा में नहीं है तो ऐसे में आप पूजा के कमरे में ईशान कोण अर्थात् नॉर्थ-ईस्ट की दिशा में भगवान का स्थान रखें। अगर ऐसा संभव नहीं है तो आप अपने घर के ईशान कोण अर्थात् उत्तर पूर्व की पूर्व की ओर भगवान का एक छोटा सा पोस्टर लगाएं और सुबह उठकर सबसे पहले उनके सामने हाथ जोड़ें।

इसे जरूर पढ़ें-वास्तु एक्सपर्ट से जानें बाथरूम के वास्तु दोष दूर करने के टिप्स


तो अब आप भी इन उपायों की मदद लें और अपने घर के वास्तुदोष को बिना किसी तोड़-फोड़ के दूर करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP