आप मानें या ना मानें पसीने की बदबू और कपड़ों पर पड़ने वाले निशान बहुत ही अहम समस्या है जिससे अधिकतर लोगों को दो-चार होना पड़ता है। अब जिस तरह का मौसम अधिकतर भारतीय राज्यों में होता है, वहां पसीने से बच पाना इतना आसान नहीं है। भले ही आप दिन में एक बार नहाएं या तीन बार, लेकिन इस तरह की समस्या तो आ ही जाती है। उसपर अगर धूप में घूमना पड़ गया तब तो और भी परेशानी बढ़ जाती है।
पसीने की बदबू और उसके दाग अगर किसी हल्के रंग के कॉटन कपड़े पर लग जाए, तब तो भूल ही जाएं कि वो आसानी से छूटेंगे। कई बार पसीने के चक्कर में कॉटन के कपड़ों का तो रंग ही उड़ जाता है। ऐसे में क्या किया जाए इसके बारे में थोड़ी सी बात आज कर लेते हैं।
मैं आपको पहले ही बता दूं कि इस तरीके से बिल्कुल जादू की उम्मीद ना करें, लेकिन कम से कम यह कपड़े का ओरिजनल रंग तो दूर नहीं करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- इस तरह से धोएं अपने नए कपड़े, सालों साल बनी रहेगी चमक
आपको करना ये है कि 1 चम्मच हाइड्रोजन पेरोक्साइड, 1 चम्मच नमक और 1/2 कप बेकिंग सोडा को ठीक से मिक्स करना है और इसे दाग पर थोड़ी देर लगाकर ब्रश से रगड़ देना है। इसके बाद आप उस कपड़े को नॉर्मल पानी से धो सकती हैं।
ध्यान रखें कि इस पेस्ट को बहुत देर ना रखें कपड़ों पर क्योंकि उससे कपड़ों का रंग उड़ सकता है।
यह थोड़ा ज्यादा एडवांस तरीका है और इससे नाजुक कपड़ों के दाग ना हटाएं क्योंकि ब्लीच से नाजुक कपड़ों के ओरिजनल रंग में नुकसान होता है।
आप जिस भी कंपनी का ब्लीच ले रही हैं उसके दिए गए निर्देश अनुसार ही काम करें। यह ना सिर्फ कपड़ों से दाग हटा देगा, बल्कि उनमें अलग शाइन भी ले आएगा। कपड़ों की खूबसूरती निखारने के लिए भी ब्लीच का इस्तेमाल किया जाता है।
यह ना सिर्फ दाग हटाने, बल्कि कपड़ों से बदबू हटाने के काम भी आ सकता है। अगर दाग बहुत गहरे नहीं हैं, तो आप उनपर डायरेक्टली नींबू और नमक घिसकर छोड़ दें और फिर 10 मिनट बाद डिटर्जेंट के पानी से धो लें। किसी शर्ट से लगातार बदबू आ रही है, तो उसके लिए यह तरीका बहुत ही अच्छा साबित हो सकता है।
स्टेन रिमूवर डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर हटाएं कपड़ों से दाग
मार्केट में अलग से स्टेन रिमूवर डिटर्जेंट भी मिल जाएंगे जैसे वैनिश या फिर आला जो रंगीन और सफेद कपड़ों से दाग हटाने के काम आता है। ये स्टेन रिमूवर डिटर्जेंट कपड़ों से दाग भी हटाते हैं और उनके रंग पर असर भी नहीं डालते। मार्केट में ऐसे कई डिटर्जेंट मिल जाएंगे जो आपका काम आसानी से कर दें।
इसे जरूर पढ़ें- Washing Tricks: कपड़े धोने के ये ट्रिक्स आजमाएं, न होंगे फेड और चमक रहेगी बरकरार
कपड़े बार-बार धोने के बाद भी कई बार उनसे स्मेल नहीं जाती है। ऐसे में आप गुनगुने पानी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें कपड़े डुबो दें। इससे कपड़ों की स्मेल चली जाएगी। आधा घंटा भिगोने के बाद आप इन्हें नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें।
आपके कपड़े अगर पसीने के कारण अंडरआर्म्स के हिस्सों से थोड़े सख्त होने लगे हैं, तो आप उन्हें ठीक करने के लिए कुछ और तरीका अपना सकती हैं। आप उन्हें सफेद सिरका और ठंडे पानी के मिक्सचर में डाल दें। सफेद सिरका एक बाल्टी पानी में एक कप से ज्यादा ना डालें। इसके बाद आप इन्हें नॉर्मली वॉशिंग मशीन में धो लें। हालांकि, ध्यान रखें कि पहले आपने कपड़ों को कम से कम आधा घंटा सिरके वाले मिक्स में भिगो दिया हो।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।