How To Clean Shoes Without Wash: सफेद जूते हर एक आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच करते हैं। अब ऐसे में अधिकतर लोगों के पास व्हाइट शूज न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। ऑलराउंडर होने के साथ ही उन्हें पहनने पर एक अलग कॉफिडेंस और आकर्षक लुक भी मिलता है। हालांकि सफेद जूतों पहनना तो सभी को पसंद होता है। लेकिन कई बार लोग इन पर लगने वाले स्टेन को लेकर पहले से परेशान हो जाते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इन पर लगे दाग और गंदगी को हटाने में अच्छा खासा समय और मेहनत लगती है। खासकर अगर जूते कपड़े वाले हो, तो। इन्हें धुलने से लेकर देखभाल के दौरान हुई छोटी सी गलती शूज को बर्बाद कर सकती है।
यदि आपके पास भी कपड़े वाले सफेद जूते है और आप इस समस्या को लेकर आए दिन परेशान रहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप इन्हें बिना धुले चमका सकती हैं।
सफेद जूते को बिना धुले कैसे साफ करें?
टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल
दाग को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक कटोरी में टूथपेस्ट लें। अब से ब्रश की मदद से दाग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। 5 मिनट होने के बाद ब्रश को पानी में डिप कर दाग को रगड़ें। दाग हटने के बाद स्प्रे बोतल में पानी भरकर पूरे जूते पर स्प्रे कर हल्की धूप में रखें। पानी सूखने के बाद इसे आप पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें-वॉशिंग मशीन में जूते धोते समय बस करें ये दो काम, ना फटेंगे और ना होंगे खराब
सिरका और पानी का मिश्रण
कपड़े के जूते को आए-दिन धुलना इसे खराब कर सकता है। ऐसे में इन्हें बचाने के लिए आप बिना धुले भी इन्हें साफ कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में सफेद सिरका लें। अब इसमें बराबर मात्रा में सिरका मिलाएं। मिक्स होने के बाद इस घोल को दाग वाली जगह या पूरे जूते पर स्प्रे कर इसे 15-20 मिनट तक छोड़ दें। अब ब्रश या स्पंज से रगड़ते हुए साफ करें। आखिर में हल्का गीले कपड़े से पोंछकर साफ करें।
नींबू का रस का इस्तेमाल
दाग हटाने के लिए अमूमन लोग नींबू के रस का इस्तेमाल करते हैं। अगर आपके जूते पर दाग लगा है, तो आप इसका यूज कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में नींबू का रस लें और इसमें कुछ बूंद पानी की मिलाएं। मिक्स करने के बाद सूती कपड़े या स्प्रे बोतल की मदद से इसे जूते पर छिड़कें। छिड़कने के 10 मिनट बाद इसे ब्रश की मदद से साफ और कपड़े से पोंछे।
कॉर्नस्टार्च की मदद से हटाए दाग
कपड़े वाले सफेद जूते पर लगे दाग को क्लीन करने के लिए आप कॉर्न स्टार्च की मदद ले सकती हैं। इसके लिए कॉर्नस्टार्च को दाग वाले हिस्से पर लगाकर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ते हुए साफ करें। कॉर्न पाउडर गंदगी को सोखने का काम करता है और दाग को हल्का कर देता है।
ब्लीच से साफ करें जूते पर लगे दाग
अगर दाग ज्यादा पुराना हो, तो पानी में थोड़ा सा ब्लीच मिलाकर इसका स्प्रे तैयार कर दाग हटाने में इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए एक बर्तन में आधा चम्मच ब्लीच पाउडर लें और उसे 2 गिलास पानी में मिलाकर घोल तैयार कर स्प्रे बोतल में भरें। अब इस घोल को दाग वाली जगह पर स्प्रे कर जूते को क्लीन करें। ध्यान रहे कि ज्यादा ब्लीच न डालें, क्योंकि इससे कपड़ा खराब हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-सफेद जूतों को साफ करने के लिए इन तीन चीजों का करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों