herzindagi
know how you can use cornstarch for home cleaning

घर की क्लीनिंग में इस तरह काम में लाएं कॉर्नस्टार्च

कॉर्नस्टार्च कुकिंग के अलावा क्लीनिंग में भी आपके बेहद काम आ सकता है। जानिए इस लेख में। 
Editorial
Updated:- 2022-03-05, 15:02 IST

कॉर्नस्टार्च एक ऐसा इंग्रीडिएंट है, जो अमूमन किचन में इस्तेमाल किया जता है। महिलाएं अपनी सॉस को गाढ़ा करने से लेकर पाई फिलिंग बनाने के दौरान इसका इस्तेमाल करना पसंद करती हैं। आमतौर पर, कॉर्नस्टार्च किचन में हमेशा ही मौजूद होता है। ऐसे में अगर आप कॉर्नस्टार्च को मैक्सिमम यूज करना चाहती हैं तो आपको अपनी किचन से बाहर भी इसे यूज करने पर विचार करना चाहिए।

आपको शायद पता ना हो, लेकिन कॉर्नस्टार्च क्लीनिंग के टास्क को काफी आसान बना सकता है। घर में ऐसे कई कोने होते हैं, जिनकी सफाई को उपेक्षित कर दिया जाता है। बाद में उन्हें साफ करना काफी मुश्किल होता है। लेकिन अगर आपकी किचन में कॉर्नस्टार्च है तो ऐसे में आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल, आज इस लेख में हम आपको कॉर्नस्टार्च को क्लीनिंग के दौरान यूज करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं-

पैन और कुकटॉप की करें क्लीनिंग

Cornstarch hack

अगर आप कुकटॉप की बेहद आसान तरीके से क्लीनिंग करना चाहती हैं तो ऐसे में कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए स्क्रबिंग क्लीनर बनाने के लिए 2 भाग कॉर्नस्टार्च के साथ 1 भाग पानी मिलाएं। अब, इसकी मदद से कुकटॉप को साफ करें। वहीं, अगर पॉट या पैन में खाना बनाते समय वह जल जाता है, तो जले हुए खाने व दागों को हटाने के लिए आप उस पर थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च स्प्रिकंल करें। इसके बाद आप दाग को आसानी से साफ कर पाएंगी।

कपड़ों से हटाएं ग्रीस के दाग

अगर कपड़ों पर अनजाने में ग्रीस के दाग लग गए हैं तो उसे साफ करने के लिए भी कॉर्नस्टार्च की मदद ली जा सकती है। बस आपको इतना करना है कि आप प्रभावित स्थान पर कॉर्नस्टार्च का एक पेस्ट बनाकर लगाएं और इसे 12 घंटे तक ऐसे ही रहने दें। अंत में, इसे सामान्य रूप से धो दें। कॉर्नस्टार्च कपड़ों से सीधे ग्रीस को सोख लेगा।

कारपेट के दाग व स्मेल को दूर करें

hack Cornstarch

अगर आपके घर का कारपेट गंदा हो गया है तो उसे साफ करने के लिए भी कॉनस्टार्च का इस्तेमाल किया जा सकता है (पुराने कारपेट को रि-यूज करने के तरीके)। आपको बस इतना करना है कि आप कालीन पर कॉर्नस्टार्च छिड़कें। वैक्यूम करने से पहले इसे 10 से 20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें। कॉर्नस्टार्च आपके कालीन पर मौजूद ऑयली धब्बों को भी साफ करने में मदद करेगा। इसके अलावा, कॉर्नस्टार्च गंध को भी अवशोषित कर सकता है, जिससे आपके कालीन एकदम साफ व स्मेली रहित नजर आते है।

इसे जरूर पढ़ें:कपड़े में लगे चाय के दाग को हटाने के आसान हैक्स

क्लीन करें स्टफ टॉयज

स्टफ टॉयज तो आज के समय में हर किसी के घर में होते हैं। लेकिन अगर आप उन्हें बेहद आसान तरीके से साफ करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कॉर्नस्टार्च को यूज करें। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप स्टफ टॉयजको जिप-टॉप प्लास्टिक बैग में रखें। अब इस बैग में टॉयज पर कॉर्नस्टार्च छिड़कें। बैग को हिलाएं। अब दस से पन्द्रह मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें। अब एक बार फिर से इसे हिलाएं और ब्रश की मदद से अतिरिक्त कॉर्नस्टार्च को रिमूव कर दें।

इसे जरूर पढ़ें:इन आसान टिप्स की मदद से बनाइये अपनी किचन को क्लीन एंड शाइनी

जूतों की करें सफाई

Cornstarch easy cleaning hack

कॉर्नस्टार्च वास्तव में बदबूदार जूते की गंध को दूर करने में काफी मदद कर सकता है। जूतों में बस थोड़ा सा कॉर्नस्टार्च छिड़कें और उन्हें अगली सुबह तक ऐसे ही छोड़ दें। अगली सुबह जूते पहनने से पहले कॉर्नस्टार्च को बाहर निकाल दें। कॉर्नस्टार्च जूतों में मौजूद नमी और गंध को अब्जार्ब करने में मदद करता है। इस तरह जूतों को अंदर से साफ करने में कॉर्नस्टार्च कारगर है।(ड्राई शैम्पू से लेकर हेयर मास्क तक इस्तेमाल किया जा सकता है कॉर्नस्टार्च)

तो अब आप कॉर्नस्टार्च का इस्तेमाल किस तरह करना चाहेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।