Stain Remover: इस 1 ट्रिक से आपके हर कपड़े से तेल के दाग होंगे साफ

किसी भी कपड़े से छोटे-मोटे दाग निकालना आसान होता है, लेकिन तेल के दाग को कैसे हटाएं? आज आपके लिए एक ऐसी ट्रिक लेकर आए हैं, जो कपड़े से आसानी दाग निकालने में मदद करेगा। 

how to get rid of oil stain

Oil Stain: आपने कोई नया कपड़ा पहना हो और आप बाहर निकले, लेकिन अगर उसमें गलती से कुछ गिर जाए तो फैब्रिक खराब हो जाता है। छोटा-मोटा दाग आप पानी से हटा सकते हैं, लेकिन तेल का दाग हटाना बड़ा मुश्किल होता है। इस चक्कर में दोबारा आप अपनी वो फेवरेट शर्ट या ड्रेस पहन नहीं पाती हैं।

आपको बता दें कि ऐसी कुछ घरेलू चीजें हैं, जो कपड़ों से दाग हटाने में काफी हद तक मदद कर सकती हैं। किसी भी दाग को हटाने का सबसे पहला तरीका यह है कि उसे तुरंत धोने के लिए डाल दें क्योंकि जरा भी देर हुई, तो दाग बैठ जाता है। आप जो भी करें, कपड़े को बिल्कुल भी रगड़े नहीं वरना दाग फाइबर्स में फंस सकता है, जिससे उसे निकालना मुश्किल हो जाएगा।

अगर कपड़े में तेल का दाग लगा है, तो हमारी बताई हुई ट्रिक आपको जरूर आजमानी चाहिए। इस 1 ट्रिक से किसी भी कपड़े में लगा तेल का झट से कम या एकदम गायब हो जाएगा।

किसी भी कपड़े से दाग निकालने से पहले करें ये काम

ways to get rid of stains from clothes

किसी भी कपड़े को धोने से पहले उसके केयर लेबल को देखना जरूरी है। अगर आपके किसी ऐसे फैब्रिक में दाग लगा है, जो ड्राई क्लीन हो सकता है, तो उसे तुरंत ड्राई क्लीनिंग के लिए देना चाहिए। ऐसे कपड़े को कभी भी घर पर न धोएं। अगर कपड़े में थोड़ा-सा दाग ही लगा है, तो उसे ब्लॉटिंग पेपर, कॉर्नस्टार्च या टैल्कम पाउडर छिड़ककर पहले तेल को हटाने की कोशिश करें। इसके बाद ड्राई क्लीनर सॉल्वेंट की मदद से घर पर साफ किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: कपड़ों पर चढ़ गया है किसी और चीज़ का रंग तो हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

तेल का दाग हटाने के लिए आपको चाहिए ये सामग्री-

  • सॉफ्ट ब्रिस्टल वाला ब्रश
  • ब्लॉटिंग पेपर
  • टैल्कम पाउडर या कॉर्न स्टार्च
  • लॉन्ड्री डिटर्जेंट
  • विनेगर
  • बेकिंग सोडा
  • प्रेस
  • गुनगुना पानी

कपड़े से दाग हटाने के लिए क्या करें-

how to remove stains from clothes at home

  • दाग लगने पर कपड़े को बिल्कुल भी न रगड़ें। इससे कपड़े के रेशों तक में दाग फंस सकता है।
  • सबसे पहले दाग के ऊपर एक ब्लॉटिंग पेपर रख लें और 20 मिनट तक के लिए रहने दें।
  • इसके बाद ब्लॉटिंग पेपर को हटाएं और ऊपर से टैल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च छिड़क लें।
  • इसके ऊपर फिर से ब्लॉटिंग पेपर या न्यूजपेपर रखें और गर्म प्रेस को अच्छी तरह से चलाएं।
  • पाउडर को तेल सोखने में आमतौर पर लगभग 15-20 मिनट लगते हैं।
  • इसके बाद मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से पाउडर को दाग से हटा दें।
  • आप देखेंगे कि तेल का दाग तुरंत हट गया है। अगर दाग पुराना है, तो वो कम हो सकता है।

दाग को पूरी तरह से साफ करने के लिए करें ये काम-

  • इसके बाद जितनी जल्दी हो, अपने कपड़े को डिटर्जेंट से धो लें। अगर आपके पास स्टेन रिमूवर है, तो उसका इस्तेमाल करें। अगर नहीं तो 1 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा और विनेगर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दाग वाले एरिया पर लगाएं और कम से कम 15 से 30 मिनट तक रहने दें।
  • इसके बाद विनेगर और गुनगुना पानी डालकर कपड़े को धो लें। अगर कपड़ा पॉलिएस्टर जैसा सिंथेटिक है, तो उसे गर्म पानी में न धोएं।
  • यदि कपड़ों पर तेल का दाग पुराना है, तो भी उसे हल्का किया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि यह सिर्फ कॉटन के कपड़े (कॉटन फैब्रिक से जुड़ी रोचक बातें जानें) के लिए संभव है। सबसे पहले, दाग पर बेकिंग सोडा छिड़कें और इसे लगभग 30 मिनट तक लगा रहने दें। अगर दाग पुराना है, तो इसे रात भर के लिए छोड़ देना बेहतर होगा। अगले दिन सामान्य तरीके से डिटर्जेंट के साथ कपड़े धो लें।
अगर तेल के अलावा आपके कपड़े में किसी अन्य चीज के दाग लगे हैं (ब्लड, इंक, कॉफी आदि) तो उन्हें धोने का सबसे अच्छा तरीका है कि नमक वाले पानी में उन्हें भिगो लें। इसके बाद दाग वाली जगह पर टूथपेस्ट या मिथाइलेटेड स्प्रिट लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ें और फिर डिटर्जेंट से धो लें।

अगर आपके कपड़े में भी दाग लगा है, तो यह ट्रिक आजमाकर देखें और अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करना न भूलें। यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP