गर्मियों के मौसम में शरीर से निकलता पसीना चिपचिपाहट के साथ ही स्किन एलर्जी को भी जन्म देता है । ऐसे में इस मौसम में कॉटन फैब्रिक से बेहतर और कोई विकल्प नजर नहीं आता है। हालांकि, कॉटन फैब्रिक कई तरह का होता है और सभी तरक का कॉटन फेब्रिक आप समर सीजन में कैरी कर सकती हैं बशर्ते आपको पता हो कि कौन सा फेब्रिक किस तरह के आउटफिट के लिए बेहतर रहेगा और आपको उसका चुनाव करते वक्त कितन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
तो चलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको कॉटन फैब्रिक से जुड़ी कुछ रोचक जानकारी देंगे, जिसकी मदद से आपको भी समर सीजन में अपने लिए कॉटन के आउटफिट्स का चुनाव करने में दिक्कत नहीं आएगी ।
इसे जरूर पढ़ें- केवल 500 रुपये में मिल जाएंगे कॉटन फैब्रिक से बने ये सूट, देखें
कॉटन का पेड़ होता है और उसमें फल निकलते हैं यही फल जब फूल बनते हैं तो उनसे कॉटन प्राप्त किया जाता है। भारत में सबसे ज्यादा कपास (कॉटन) गुजरात में होता है और यहां पर टेक्सटाइल का बिजनेस भी सबसे ज्यादा यहीं होता है। आपको बता दें कि कॉटन के फूल से जहां कपड़ा तैयार किया जाता है वहीं इसके बीज से तेल बनाया जाता, जिसका इस्तेमाल कई चीजों में किया जाता है।( कैसे पहचानें असली जामदानी प्रिंट)
इसका एक लंबा प्रोसेस होता है। सबसे पहले कपास को मशीन या हाथों से छाटा जाता है। फिर रोलर से इसकी सफाई होती है और गांठ तैयार की जाती है। इसके बाद इन्हें कॉटन के धागे तैयार करने वाली फैक्ट्री में भेजा जाता है और फिर वहां कॉटन के महीन धागे तैयार किए जाते हैं। पहले यह काम हाथ से ही होता था, मगर अब इसके लिए भी मशीने उपलब्ध हैं, जो धागे के बंडल तैयार करती हैं। इसके बाद धागों को बुन-बुनकर कपड़े तैयार किए जाते हैं। जब कपड़ा तैयार हो जाता है, तब उसकी रंगाई होती है और उसमें प्रिंट दिया जाता है। कुछ मशीने ऐसी भी होती हैं, जिनमें कपड़े को बुनते वक्त ही डिजाइन भी डाली जाती है।
इसे जरूर पढ़ें- Cotton Kurti For Women: एथनिक लुक के लिए वॉर्डरोब में ऐड करें ये कॉटन कुर्ती, पहनकर मिलेगा आकर्षक स्टाइल
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।