herzindagi
How to remove odor from doormat

सिर्फ 10 रुपये की इस 1 चीज से पायदान को रख सकती हैं साफ, बस इस तरीके से करें इस्तेमाल

10 Rupees Hack To Clean Dirty Doormat: दरवाजे के सामने डोरमैट रखते हैं ताकि जूते और चप्पल की गंदगी अंदर न जाए। घर को साफ रखने के साथ ही पायदान को भी सफाई और धुलाई की जरूरत होती है। इस लेख में हम आपको 10 रुपये की ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी इस्तेमाल कर आप इसे आसानी से चमका सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-23, 13:34 IST

Doormat Ko Kaise Saaf Karein: दरवाजे पर रखा पायदान न केवल इंट्रेस को सुंदर बनाता है बल्कि कमरे को भी साफ रखने में मदद करता है। लेकिन क्या आपको पता दें कि आपके घर का पायदान, साफ-सफाई के लिहाज से सबसे ज्यादा गंदगी इक्ट्ठा करने वाली चीजों में से हैं। हम सभी घर के अंदर आते वक्त जूता-चप्पल को रगड़ते हुए आते हैं। ऐसे में जाहिर है कि डोरमैट को अगर हफ्ते में एक से दो बार साफ न किया जाए, तो वह घर को साफ रखने के बजाय गंदा करने लग जाता है। अब मिट्टी से भरे पायदान को साफ करना बेहद आसान है। लेकिन अगर आपका डोरमैट मोटा या स्पंजी और इस पर दाग धब्बा लग जाए, तो इसे क्लीन कर पाना मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानती हैं, कि घर के गेट पर रखे पायदान को साफ करने के लिए आप महंगे क्लीनर के बजाय किचन में मौजूद चीजों को साफ से चमका सकती हैं। इस लेख में आज आपको 10 रुपये वाले घरेलू तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इस पर लगे दाग को हटाने के साथ ही बदबू को भी दूर कर सकती हैं।

चाय पत्ती का करें इस्तेमाल (Easy Way To Clean Doormat)

Best way to clean dirty doormat

पायदान को साफ और स्मेल फ्री रखने के लिए चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए 10 रुपये वाला चाय पत्ती का पैकेट लें। अब पैन में पानी लेकर उसमें चाय पत्ती और आधा चम्मच नमक डालकर उबालें। 10 मिनट बाद पानी को छानकर एक बोतल में भरें। दूसरी तरफ पायदान को डिटर्जेंट वाले पानी में डालकर ब्रश से रगड़ते हुए साफ करें। इसके बाद साफ पानी में धोकर बाहर निकालें और इस पर बनाए गए स्प्रे का छिड़काव करें। अगर दाग और बदबू ज्यादा है, तो पायदान को चाय पत्ती वाले पानी में डालकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद रगड़कर अच्छे से धुलें।

इसे भी पढ़ें- Door Mat पर चिपक गई है मिट्टी और जिद्दी मैल? इन 2 आसान हैक्स से हर दाग होगा साफ

दूसरा तरीका

Best way to clean dirty Paydan

बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बो (How To Get rid of doormat odor naturally)

  • पायदान को साफ करने के लिए सबसे पहले पायदान को एक बार साफ पानी में धोकर निकालें।
  • अब इस पर बेकिंग सोडा का छिड़काव कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • कुछ समय बाद आधा नींबू लेकर स्क्रब की तरह रगड़े।
  • 15 मिनट छोड़ने के बाद गुनगुने पानी से धोकर धूप में सुखाएं।

इसे भी पढ़ें- न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit-Herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।