herzindagi
How do you clean a dirty doormat

Door Mat पर चिपक गई है मिट्टी और जिद्दी मैल? इन 2 आसान हैक्स से हर दाग होगा साफ

How do you clean a dirty doormat: अगर हफ्तों तक डोर मैट की सफाई ना की जाए, तो उसमें जिद्दी मैल और मिट्टी जम जाती है। ऐसे में आप 2 आसान हैक्स की मदद से मैट की सफाई चुटकियों में कर सकते हैं। इससे गंदा मैल आसानी से निकल जाएगा। 
Editorial
Updated:- 2025-01-06, 12:30 IST

How To Clean Door Mats At Home: घर में मिट्टी और गंदगी दिखे, तो सारी सफाई बेकार हो जाती है। इस गंदगी को घर में आने से रोकने के लिए लोग गेट पर ही पायदान रखते हैं। इससे घर में गंदगी और बीमारियों के आने का खतरा कम हो जाता है। अक्सर जूतों और चप्पलों में धूल और मिट्टी चिपककर घर के अंदर आ जाती है। डोर मैट की सफाई करना लोग अक्सर भूल जाते हैं। इस वजह से मैट पर बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। 

मैट पर मिट्टी की मोटी परत जमा हो जाए, तो सारी गंदगी घर के अंदर आने लगती है। इसकी सफाई करना लोग अक्सर भूल जाते हैं। अगर आपका डोर मैट भी बहुत ज्यादा गंदा हो गया है, तो उसे आप 2 आसान हैक्स की मदद से क्लीन कर सकते हैं। इससे मैट में जमी जिद्दी से जिद्दी गंदगी साफ हो जाएगी। आइए जानें डोर मैट साफ करने के 2 जबरदस्त हैक्स...

यह भी देखें- जानें कौन से प्रकार का डोर मेट बेस्ट होगा आपके घर के लिए

डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा से सफाई

Cleaning with detergent and baking soda

सामग्री

  • डिटर्जेंट
  • बेकिंग सोडा
  • गरम पानी

कैसे करें सफाई?

  1. इस हैक के लिए सबसे पहले अपने डोर मैट को एक हाथ से पकड़कर एक मोटे डंडे की मदद से अच्छे से झाड़ें। इससे सारी मिट्टी ढीली पड़ने लगेगी। 
  2. इसके बाद इसे जोरों से खुली जगह पर जमीन पर पटकें। इस ट्रिक से जिद्दी धूल भी बाहर आने लगेगी। 
  3. अब एक बाल्टी में गरम पानी बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का गाढ़ा सा घोल बनाएं। इसमें अपने मैट को 30 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। 
  4. इसे बाद में अच्छे से पैरों की मदद से मसलकर साफ करें। इसे बाद में आप ब्रश की मदद से रगड़ भी सकते हैं। 
  5. सफाई करने के बाद इसे पानी में तब तक साफ करें, जब तक मैट से गंदा काला मैल निकलना बंद ना हो जाए। 
  6. इस तरीके से सफाई करने पर मैट एकदम नया दिखने लगेगा। 

वैक्‍यूम क्‍लीनर से करें सफाई

Clean with vacuum cleaner

सामग्री

  • वैक्‍यूम क्‍लीनर
  • विनेगर
  • गरम पानी
  • लिक्विड सोप

कैसे करें सफाई?

How to clean (2)

  • अपने गंदे मैट को सबसे पहले वैक्‍यूम क्‍लीनर की मदद से अच्छे से साफ करें। इससे सारी मिट्टी बाहर आ जाएगी। 
  • अब एक बाल्टी में गरम पानी और विनेगर मिलाएं। इस घोल में 20 मिनट मैट को डुबोकर रखें। 
  • बाद में मैट को पानी से निकालकर उस पर लिक्विड सोप डालें और अच्छे से उसे रब करें। 
  • इस तरीके से सफाई करने पर आपका मैट फिर से नए जैसा दिखने लगेगा।

यह भी देखें- न करें देर! कड़ाके की ठंड आने से पहले कर लें घर के सभी डोर मैट की सफाई

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।