नींबू से लद जाएगा पौधा...जड़ में डालें यह 1 असरदार घोल, फल और फूलों से भर जाएगी हर एक डाल

How To Increase Flowering And Fruiting on Lemon Plant: क्या कहा आपके घर के नींबू के पौधे में फल और फूल आते ही नहीं? अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर की बेकार चीजों से बनी एक देसी खाद आपको पौधे को फलों से लाद देगी। आइए जानें, नींबू के पौधे में फलों की पैदावार बढ़ाने के लिए क्या करें? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-04-30, 13:59 IST
How To Increase Flowering And Fruiting on Lemon Plant

What Is The Best Fertilizer For Fruiting Lemon Tree: आजकल हर दूसरा इंसान गार्डनिंग करने का शौक रखता है। शहरों में तो लोग अपनी छोटी-छोटी बालकनी और छतों पर अलग-अलग वैरायटी के प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं। बाजार में आज के समय में हर चीज नकली और मिलावटी मिलने लगी हैं। ऐसे में बहुत से लोग घर पर ही फल सब्जियां उगाना पसंद करते हैं। नींबू गर्मियों में खूब इस्तेमाल होता है। इसे गमले में लगा लिया जाए, तो ढेरों फल आप घर पर ही पा सकते हैं।

बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि उनके नींबू के पौधे में फल और फूल ही नहीं आ रहे। अगर आपके पौधे में भी नींबू नहीं आ रहे हैं, तो आप गमले में देसी लिक्विड खाद डाल सकते हैं। एलोवेरा और प्याज के छिलकों से बना देसी लिक्विड आपके पौधे के लिए वरदान बन सकता है। आइए जानें, नींबू के पौधे में फल ना आए, तो क्या करना चाहिए?

खाद बनाने के लिए चाहिए?

Need to make compost (2)

  • एलोवेरा
  • प्याज के छिलके
  • सरसों की खली
  • चाय पत्ती
  • हल्दी

लिक्विड खाद कैसे बनाएं?

नींबू के पौधे के लिए खाद बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक एलोवेरा को काटकर उसके टुकड़े करने हैं। अब इसमें प्याज के छिलके, चायपत्ती, हल्दी और सरसों की खली मिक्स कर लें। इन सभी चीजों को एक मिक्सर में डालकर पीस लें। आपके पास एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इसे एक बड़े बर्तन या बाल्टी में डालकर उसमें पानी डाल लें। इस घोल को 24 घंटों के लिए ढककर छोड़ दें। सुबह तक आपकी खाद बनकर तैयार हो जाएगी।

नींबू के पौधे में लिक्विड खाद कैसे डालें?

How to apply liquid fertilizer to lemon plant

नींबू के पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देने वाला लिक्विड जादू की तरह काम कर सकता है। नींबू के पौधे के अलावा भी जिन पौधों में फल और फूल नहीं आ रहे हैं, आप उनमें भी इस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे पानी में मिलाकर अपने नींबू के पौधे में डालें। इसे आप 15 दिन में एक बार डाल सकते हैं। इससे पौधे में ढेरों फूल और फल उगेंगे। इस खाद का असर बहुत जल्दी नजर आने लगता है।

यह भी देखें- नींबू के पौधे पर आ सकते हैं ढेरों फल, बस करें ये काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP