बाजार से खरीदने के बजाय 1 नहीं बल्कि 3 तरह से लगाएं नींबू का पौधा, जानिए कैसे

अगर आप प्लांटिंग करने के शौकीन हैं तो आप अपनी बालकनी में इन तरीकों से नींबू का पौधा लगा सकते हैं। 

lemon plant at home

नींबू का इस्तेमाल लगभग सभी के घरों में किया जाता है, लेकिन गर्मियों में नींबू का उपयोग जूस बनाने के लिए अधिक किया जाता है। इसलिए ज्यादातर अपने फ्रिज में नींबू को स्टोर करके रखते हैं, लेकिन इस वक्त हम सभी को मालूम है कि नींबू बहुत महंगे हो गए हैं। ऐसे में हर कोई नींबू नहीं खरीद सकता है। लेकिन अगर हम कहें कि आपको बहुत ही सस्ते दामों पर ढेरों नींबू मिल सकते हैं तब?

जी हां, आप हम आपके लिए 1 नहीं बल्कि 3 तरह से नींबू का पौधा लगाने के आसान तरीके लेकर आए हैं, जिसे अपनाकर आप ढेर सारे नींबू अपने घर में ही उगा सकते हैं, कैसे आइए जानते हैं घर पर नींबू का पौधा लगाने के 3 आसान तरीकों के बारे में।

बीज से लगाएं नींबू का पौधा-

Lemon plant from seeds

आप घर पर नींबू का पौधा बीज की सहायता से आसानी से लगा सकते हैं। आपको नींबू के बीज आसानी से बाजार में मिल जाएंगे, जिसे आप गमले, कंटेनर या फिर प्लास्टिक की बोतल में मिट्टी की सहायता से आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि, पौधे की नियमित ग्रोथ के लिए आपको इसकी नियमित देखभाल करनी होगी। (पुरानी प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल)

इसे ज़रूर पढ़ें-घर पर लगा रहे हैं नींबू का पौधा, तो मिट्टी इस तरह करें तैयार

छिलके से लगाएं नींबू का पौधा-

Lemon plant from peels

पौधा लगाने के लिए आप बीज के अलावा नींबू के छिलकों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, ये पौधा लगाने की सबसे सस्ती और आसान ट्रिक्स है। इसके लिए बस आपको एक गमले और मिट्टी खरीदने को की जरूरत होगी। अगर आप गमला या फिर मिट्टी भी नहीं खरीद सकते हैं, तो आप घर पर लगे किसी अन्य पौधे में नींबू के छिलकों को लगा सकते हैं। (नींबू का रस और छिलका ही नहीं, इसके बीज भी होते हैं लाभदायक)

कटिंग से लगाएं नींबू का पौधा-

lemon plant from cutting

इन तरीकों से पौधा लगाने के अलावा आप पौधे की कटिंग यानी पत्तों से भी पौधा लगा सकती हैं। इसके लिए बस आपको पौधे की कटिंग, गमला, मिट्टी और खाद की जरूरत होगी। इसे आप आसानी से अपने गार्डन या फिर बालकनी में आसानी से लगा सकते हैं। लेकिन पौधा लगाने के बाद आपको इसकी नियमित देखभाल करनी होगी। (सूखे पत्तों से बनायी जा सकती है पौधों के लिए खाद)

नींबू का पौधा लगाने का आसान तरीका-

how to grow lemon plant step by step

आवश्यक सामग्री

  • कंटेनर/गमला/प्लास्टिक की बोतल
  • मिट्टी और खाद
  • कटिंग/बीज/छिलके
  • पानी

जानें विधि

  • पौधा लगाने के लिए सबसे पहले आपको गमला खरीदना होगा।
  • फिर इसमें आपको मिट्टी डालनी होगी, जिसमें आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) मिला सकती हैं।
  • अब इसमें आप पौधे को कटिंग, बीज या फिर छिलका लगा दें। कटिंग या बीज को लगाने के बाद आप पौधे में पानी डाल दें।
  • आप उचित मात्रा में पौधे में अच्छी तरह से पानी डालें। क्योंकि शुरुआत में मिट्टी सुखी होती है।

अब आपका पौधा पूरी तरह से तैयार है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कल ही यह पौधा बड़ा हो जाएगा। पौधे की ग्रोथ होने में काफी टाइम लगता है, तो आप थोड़ा सब्र करें।

इन तीन तरीकों से आप नींबू का पौधा लगा सकते हैं। आपको हमारा यह आर्टिकल अगर पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर करें, साथ ही ऐसा जानकारियों के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP