herzindagi
prepare soil for lemon plant

घर पर लगा रहे हैं नींबू का पौधा, तो मिट्टी इस तरह करें तैयार

अगर आप घर पर नींबू का पौधा लगा रहे हैं, तो आप पौधे की मिट्टी तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें।
Editorial
Updated:- 2021-11-11, 14:26 IST

नींबू एक ऐसी चीज़ है जिसका इस्तेमाल घरों में खाना बनाने से लेकर जूस बनाने के लिए किया जाता है। इसलिए ज्यादातर लोग नींबू के पौधे को अपने घर के गार्डन में लगाना पसंद करते हैं। हालांकि, घर पर नींबू का पौधा लगाना बहुत आसान है। लेकिन उसकी सही ग्रोथ के लिए पौधे की मिट्टी तैयार करना भी बहुत जरूरी है। क्योंकि मिट्टी पौधे को पोषण तत्व देने के साथ-साथ उसका विकास भी करने का काम करती है।

कई लोग पौधे को घर में लगाते समय शुरुआत में ही पौधे की मिट्टी और उसके पोषक तत्व पर ध्यान नहीं देते हैं। इसकी वजह से पौधे में फल ना आने की समस्या पैदा हो जाती है। आपके साथ ऐसा ना हो, इसलिए आज हम आपके साथ नींबू के पौधे की मिट्टी तैयार करते समय कुछ टिप्स और ट्रिक्स साझा कर रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

मिट्टी ना हो सख्त

जब भी आप नींबू का पौधा लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें, तो इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की मिट्टी ज्यादा सख्त ना हो। क्योंकि अगर आपके पौधे की मिट्टी ज्यादा सख्त होगी, तो पौधे की ठीक से ग्रोथ नहीं होगी और पौधे में फल नहीं आएंगे।

मिट्टी को करें मिक्स

Soil prepare for plant

पौधे की ग्रोथ के लिए जरूरी है कि मिट्टी के सभी पोषक तत्व इसके बीजों तक भी पहुंचें। कई बार ऐसा होता है कि बीज बोने के कुछ दिन बाद जब हम मिट्टी में खाद, पोषक तत्व आदि डालते हैं, तो वह तत्व तक ठीक से नहीं पहुंच पाते हैं। जिसकी वजह से बीजों को सही पोषक तत्व नहीं मिलता और पत्ते सूख जाते हैं। इसलिए आप पौधे की मिट्टी समय-समय पर देखते रहें और उसे ऊपर से नीचे करते रहें। (बीजों के अलावा पत्तों से भी उगा सकते हैं ये पौधे)

पानी की मात्रा का रखें ध्यान

lemon plant

नींबू के पौधे में मिट्टी डालने के बाद जब आप उसमें पानी डालें, तो आप पानी की मात्रा का ध्यान रखें। क्योंकि जरूरत से ज्यादा पानी डालना पौधे के लिए कई परेशानी पैदा कर सकता है। इसलिए आप मिट्टी में पानी की मात्रा उसकी प्रकृति के हिसाब से ही डालें। साथ ही, अगर पौधे की मिट्टी थोड़ी नम है, तो आप पानी कम मात्रा में इस्तेमाल करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-नींबू के पौधे पर आ सकते हैं ढेरों फल, बस करें ये काम

खाद जरूरत से ज्यादा ना डालें

soil prepare for lemon plant

पौधे की मिट्टी के लिए खाद एक अहम चीज है। क्योंकि ज्यादातर वेजिटेबल प्लांट्स को मैग्नीशियम की जरूरत होती है और खाद मैग्नीशियम से भरपूर होती है। लेकिन इसका मतलब ये कतई नहीं है कि आप पौधे में जरूरत से ज्यादा खाद डाल दें। क्योंकि ज्यादा खाद मिट्टी के तमाम पोषक तत्व को मार सकती है। इसलिए आप मिट्टी में खाद डालते समय उसकी मात्रा का भी ध्यान रखें।

पौधे की मिट्टी उपजाऊ हो

इन सभी चीजों के अलावा, आप पौधे की मिट्टी तैयार करते समय इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी उपजाऊ हो यानि मिट्टी में सभी पोषक तत्व समान मात्रा में मौजूद हों। अगर पौधे की मिट्टी उपजाऊ नहीं होगी, तो पौधे का विकास सही ढंग से नहीं हो पाएगा। इसलिए जब आप पौधे के लिए मिट्टी खरीदने जाएं, तो उपजाऊ मिट्टी का ही चुनाव करें। (इंडोर प्लांट्स का ऐसे रखें ध्यान)

इस तरह लगाएं पौधा

how to grow lemon plant in hindi

उम्मीद है कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि नींबू का पौधा लगाते समय आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो आइए अब जानते हैं कि आप घर पर नींबू का पौधा कैसे लगा सकते हैं।

सामग्री

  • नींबू के बीज
  • गमला
  • मिट्टी
  • खाद
  • पानी

विधि

  • नींबू के बीज को गमले में लगाने के लिए सबसे पहले आप मध्यम या बड़ा आकार का अपनी इच्छानुसार गमला लें।
  • अब आपको मिट्टी तैयार करनी होगी इसके लिए आप 50% कोको-पीट और 50% वर्मीकम्पोस्ट (केंचुआ खाद या गोबर) लें और दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। फिर इसे गमले में भर दें।
  • फिर मिट्टी को अच्छी तरह से मिक्स करें। पॉटिंग मिक्स हो जाने के बाद बीज को गमले में लगा दें।
  • बीज को लगाने के बाद अब बारी आती है गमले में पानी डालने की, तो अब आप उचित मात्रा में गमले में अच्छी तरह से पानी डाल दें। अब आपका गमला पूरी तरह से तैयार है
  • लेकिन आप इस बात का ध्यान रखें कि पौधे की मिट्टी सख्त ना हो, उसमें नमी बनी रहे।

इसे ज़रूर पढ़ें-Garden Tips: रसीले नींबू आप भी आसानी से उगा सकती हैं गमले में, जानिए कैसे

इन टिप्स की सहायता से आप अपनी मिट्टी तैयार कर पौधा लगा सकते हैं। अगर आपको लेख अच्छा लगा हो, तो उसे लाइक और शेयर ज़रूर करें। साथ ही, जुड़े रहे हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (Freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।