कपड़ों से आ रही नेफ़थलीन बॉल्स की स्मेल तो आजमाएं ये टिप्स

अगर आपके कपड़ो से भी नेफ़थलीन की स्मेल आ रही है, तो आप यहां बताए गए टिप्स का इस्तेमाल करके आप उससे छुटकारा पा  सकती हैं।

How to get rid of smell from clothes

बदलते मौसम के साथ हम अपने वार्डरोब के रखरखाव में भी कुछ चेंजेज करते हैं। हम सभी सर्दी के मौसम में गर्म कपड़े और गर्मी के मौसम में हल्के कपड़े पहनते हैं। वहीं, वैसे कपड़े जिन्हें हमें नहीं पहनना होता है, उसे वार्डरोब के एक हिस्से में पैक करके कुछ महीने के लिए स्टोर कर देते हैं। हालांकि, कपड़े सुरक्षित रहें इसके लिए महिलाएं इसमें नेफ़थलीन की गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, नेफ़थलीन की गोलियां कपड़ों को कीट-पतंग से बचने का काम करती हैं। साथ ही यह कपड़ों को लंबे समय तक फ्रेश रखने में भी हेल्पफुल होता है। हालांकि, जब इसे निकालकर हम पहनते हैं तो काफी दिनों तक कपड़े से नेफ़थलीन की बदबू आती है, जो बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होता है। अगर आप भी कपड़ों से आ रही नेफ़थलीन के स्मेल से छुटकारा पाने की तरकीबें ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों के स्मेल को ठीक कर सकती हैं।

बेकिंग सोडा की लें मदद

best tips to remove nephthalene smell from woolen clothes

बेकिंग सोडा लगभग हर किचन में मौजूद रहता है। हालांकि इसका इस्तेमाल आप कपड़ों से बदबू को हटाने में भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक बाल्टी में एक कप बेकिंग सोडा और गुनगुना पानी डालना है। इसके बाद उसमें कपड़ों को भिगोकर नॉर्मल तरीके से धो लेना है। आप चाहें तो कपड़ों पर बेकिंग सोडा छिड़क कर 1 घंटे के बाद उसे धूप में भी रख सकती हैं। इस ट्रिक से कपड़ों से आ रही बदबू यूं गायब हो जाएगी।

नींबू और पानी में धोएं कपड़े

best tips to remove nephthalene smell from clothes

अगर आप अपने कपड़ों से आ रही नेफ़थलीन की इस मेल से छुटकारा पाना चाहती है तो इसके लिए नींबू का सहारा ले सकती हैं। आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। बस थोड़े से पानी में नींबू का रस मिलाएं और उसमें कपड़ों को भिगो दें। इसके बाद आप इसे नॉर्मल पानी से धोकर धूप में सूखा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-हाथ से कपड़े धोने के ये आसान स्टेप्स नहीं जानते होंगे आप

शैंपू भी है कारगर उपाय

how to get rid of nephthalene smell from clothes,

कपड़ों से आ रही नेफ़थलीन की गोलियों की स्मेल बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। इसे दूर करने के लिए आप स्ट्रांग खुशबू वाले शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाल्टी में दो मग पानी और उसमें तीन-चार चम्मच शैंपू मिलाकर उसे अच्छी तरह घोल लेना है। इसके बाद तैयार किए गए मिश्रण में अपने कपड़ों को डालें और नॉर्मल तरीके से उसे धो लें। आप देखेंगे कि सूखने के बाद कपड़ों में से नेफ़थलीन की बदबू गायब हो गई है और सिर्फ उसमें से शैंपू की खुशबू आ रही है।

इसे भी पढ़ें-कपड़ों की बेहतर सफाई के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP