herzindagi
ways to remove fruit stain in hindi

कपड़े पर लगे शहतूत के दाग को हटाने के लिए करें ये काम

शहतूत का निशान काफी जिद्दी होता है। ऐसे में अगर यह कपड़े पर लग जाएं तो इसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-04-09, 16:14 IST

अक्सर फल खाते वक्त कपड़े पर दाग लग जाता है। ऐसे में कपड़े पर लगे जिद्दी दागों को साफ करना मुश्किल भरा काम हो जाता है. जिस वजह से कई बार नए कपड़े भी बेकार हो जाता है। इसलिए अगर आपके कपड़े पर कुछ गिर जाता है, तो परेशान होने की जगह आप इन आसान हैक्स को फॉलो कर अपने कपड़े को साफ कर सकती हैं।

आपने कभी न कभी शहतूत तो खाया ही होगा। शहतूत के कपड़े पर टच होते ही लाल रंग के दाग लग जाते हैं। इन दाग को साफ करना बेहद ही मुश्किल भरा काम होता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से ये दाग मिनटों में बॉय-बॉय बोल देंगे। चलिए जानते हैं ऐसा होगा कैसे।

नींबू का करें इस्तेमाल

ways to remove fruit stain with lemon juice

नींबू की मदद से आप न सिर्फ किचन, स्वास्थ्य और घर की क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं बल्कि कई तरह के जिद्दी दाग को क्लीन करने में भी इसका उपयोग कर सकती हैं। ऐसे में आप शहतूत के दाग को निकालने के लिए इसकी मदद ले सकती हैं।

स्टेन निकालने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • शहतूत के दाग को निकालने के लिए सबसे पहले नींबू के रस को एक कटोरी में निचोड़ लें। 
  • अब नींबू के रस को कपड़े के उस हिस्से पर लगाएं जहां पर स्टेन लगा है।
  • रस को लगाने के बाद कपड़े को 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब दाग लगे हिस्से पर पानी लगाकर डिटर्जेंट या हैंडवॉश की मदद से क्लीन कर लें।

इसे भी पढ़ें-शर्ट पर लग गया है पान-गुटखा का दाग, हटाने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

गर्म पानी की मदद से करें दाग को क्लीन

ways to remove fruit stain with warm water

  • कपड़े पर लगे शहतूत के दाग को क्लीन करने के लिए आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। 
  • इस प्रोसेस के लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी गर्म  करें। 
  • अब गर्म पानी में दाग वाले कपड़े को डालकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • दाग हल्का होने के बाद डिटर्जेंट की मदद से रगड़ते हुए साफ करें।

विनेगर की मदद से साफ करें दाग

ways to remove fruit stain with vinegar

  • शहतूत के दाग को क्लीन करने के लिए विनेगर एक अच्छा ऑप्शन है। 
  • इस प्रोसेस के लिए कपड़े पर जिस जगह पर दाग लगा है उस जगह पर विनेगर को लगा कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अब विनेगर को पानी की मदद से साफ करें। अब हैंड वॉश को दाग वाली जगह पर लगाकर हल्के हाथ से रगड़ते हुए साफ करें।

इसे भी पढ़ें-कपड़े पर लगे जामुन के दाग को इन तरीकों से साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Shutterstock

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।