बस 1 घोल से साफ होगी बारिश में जगह-जगह दिखने वाली काई, हर कोना मिनटों में चमक उठेगा

बारिश के कारण आपके घर के आंगन में या दीवारों में काई दिखने लगी है? चलिए इस लेख में आपको बताएं कि आप काई को साफ करके कैसे दीवारों को चमका सकती हैं। हमारा बताया नुस्खा सिर्फ गंदगी साफ नहीं करेगा, बल्कि बदबू भी दूर करेगा।
image

बरसात में जगह-जगह काई दिखना एक आम बात है। इस दौरान नमी के कारण घरों के अंदर और बाहर, खासकर फर्श, दीवारों और छतों पर काई लग ही जाती है। यह न केवल देखने में भद्दी लगती है, बल्कि यह बेहद खतरनाक भी हो सकती है, जिससे फिसलने और गिरने का डर बना रहता है

इतना ही नहीं, काई लगातार जमी रहे तो दीवार खराब हो सकती है और वे धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं। जिद्दी काई को हटाने के लिए अक्सर हम महंगे और हानिकारक रसायनों का इस्तेमाल करते हैं या फिर घंटों रगड़कर सफाई करते हैं, जिसमें काफी मेहनत और समय लगता है।

मगर क्या आप जानती हैं कि कुछ आसान और घरेलू नुस्खों से इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है? जी हां, घर पर सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाला बोरेक्स पाउडर और डिटर्जेंट का सही इस्तेमाल करके आप हर कोने से काई को मिनटों में साफ कर सकते हैं। चलिए इस लेख में आपको बताएं कि इस सॉल्यूशन को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है।

आखिर क्यों जगह-जगह जमती है काई?

बारिश के मौसम में जब वातावरण में नमी बढ़ जाती है, तो फर्श, दीवारों और आंगन में हरे रंग की काई या मॉस जम जाती है। यह काई अक्सर उन जगहों पर अधिक पनपती है जहां नमी बनी रहती है और सूरज की रोशनी कम पहुंचती है। यदि फर्श सूखेगा नहीं, तो काई जल्दी लग सकती है। इसे हटाना एक मुश्किल टास्क लग सकता है, लेकिन कुछ घरेलू नुस्खों से इसे आसानी से साफ किया जा सकता है।

how to clean algae moss

इसे भी पढ़ें: बारिश में छत पर जम गई है हरी काई, किचन में रखी इन 3 चीजों का बनाएं घोल और मिनटों में करें साफ

बोरेक्स और डिटर्जेंट का घोल कैसे काम करता है?

बोरेक्स पाउडर और सामान्य डिटर्जेंट का मिश्रण काई हटाने में बहुत प्रभावी साबित होता है। बोरेक्स एक ऐसा मिनरल है जो सफाई के लिए जाना जाता है इसमें कीटाणुनाशक गुण होते हैं, जो काई को सुखाने और उसे जड़ से हटाने में मदद करते हैं। डिटर्जेंट घोल सफाई ढंग से करने के साथ-साथ गंदगी को ढीला करने में मदद करता है।

घोल बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका-

आवश्यक सामग्री:
  • 2-3 लीटर पानी
  • 4-5 चम्मच बोरेक्स पाउडर
  • 2-3 चम्मच डिटर्जेंट
  • व्हाइपर या स्क्रबर
  • रबड़ दस्ताने
क्या करें-
  • सबसे पहले एक बड़ी बाल्टी में 2-3 लीटर पानी लें। इसमें 4-5 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2-3 चम्मच डिटर्जेंट मिलाएं। सभी सामग्री को तब तक अच्छी तरह से घोलें जब तक कि बोरेक्स और डिटर्जेंट पानी में घुल न जाएं।
  • अब जिस जगह पर काई जमी है, उसे झाड़ू से मोटा-मोटा साफ कर लें, ताकि मलबा हट जाए और सफाई आसान हो जाए।
  • अब तैयार घोल को काई वाली जगह पर फैला लें। अगर दीवारों पर काई लगी है, तो आप घोल को थोड़ा गाढ़ा करके इसे लगा सकती हैं।
  • घोल को कम से कम 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दें। यह घोल को काई को हटाने का समय देगा। अगर काई ज्यादा लगी है, तो इस घोल को एक से डेढ़ घंटे के लिए छोड़ सकते हैं।
  • अब स्क्रब की मदद से काई वाली जगह को रगड़ें। आप देखेंगे कि काई आसानी से निकलने लगेगी। हल्के हाथों से रगड़ने पर भी काई अपनी जगह छोड़ने लगेगी।
  • एक बार जब काई निकल जाए, तो साफ पानी से सतह को अच्छी तरह से धो लें। इसके बाद साफ पानी से अच्छे से जगह को साफ करके साफ कपड़े से पोछा लगाएं, ताकि फर्श सूख जाए।

काई हटाने के लिए इन चीजों को भी कर सकती हैं इस्तेमाल-

बोरेक्स और डिटर्जेंट के अलावा, कुछ अन्य घरेलू चीजें भी काई हटाने में कारगर हो सकती हैं-

floor cleaning from moss

  • सिरका और बोरेक्स पाउडर मिलाकर आप काई हटाने में मदद पा सकती हैं। सिरका में मौजूद एसिड काई को खत्म करने में सहायक होता है।
  • जिद्दी काई के लिए ब्लीचिंग पाउडर या क्लोरीन ब्लीच का उपयोग किया जा सकता है। इसे पानी में घोलकर इस्तेमाल करें। ध्यान रहे, ब्लीच का उपयोग सावधानी से करें।
  • कुछ लोग चूने का घोल बनाकर भी काई साफ करते हैं। चूने को रात भर पानी में भिगोकर सुबह इस घोल को काई पर फैला दें और फिर रगड़कर धो लें।

काई को दोबारा जमने से रोकने के लिए करें ये काम-

  • बस ध्यान रखें कि दीवार या फर्श सूखा रहे। यदि नमी रहेगी, तो काई फिर से जम जाएगी।
  • देखें कि क्या पानी कहीं जमा तो नहीं हो रहा। अगर फर्श में पानी जम जाता है, तो काई भी जल्दी लगेगी।
  • समय-समय पर सफाई करते रहें। बारिश के मौसम में खासतौर से डीप क्लीनिंग की आवश्यकता होती है।

आप भी इन ट्रिक्स को आजमाएं और काई से दीवार या फर्श को गंदा होने से बचाएं। हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP