What is the fastest way to remove moss from a roof:बारिश के मौसम कीट-कीड़ों के साथ सीलन और काई की समस्या भी देखने को मिलती है। घर के जिस हिस्से में नमी ज्यादा होती है, वहां काई का जमना आम है। फिर चाहे यह घर की दीवारों पर नजर आए या फिर छत पर जम जाए। देखने में तो काई आम हरी परत की तरह दिखाई देती है। लेकिन, यह गंदी, फिसलन से भरी और बदबूदार होती है। एक बार घर की दीवार या छत पर काई जम जाए तो इसे हटाना आसान नहीं होता है। काई हटाने के लिए कुछ लोग महंगे केमिकल खरीदते हैं तो कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं।
अगर आप भी घर की छत खासकर कंक्रीट वाली छत पर जमी काई की सफाई घरेलू उपायों से करना चाहती हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यहां हम एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसमें किचन में रखी 3 चीजों की मदद से आप आसानी से छत पर जमी काई हटा सकती हैं। आइए, यहां जानते हैं वह चीजें क्या हैं और कैसे छत पर जमी काई हटाई जा सकती है।
छत पर जमी हरी काई हटाने में किचन की ये चीजें करेंगी मदद
- 4-5 आलू के छिलके
- 3-4 चम्मच फिटकरी पाउडर
- 2 से 3 चम्मच चाय पत्ती
कैसे हटाएं छत पर जमी हरी काई?
छत पर जमी काई हटाने के लिए सबसे पहले एक पतीला लें और उसमें पानी डालकर गैस पर गर्म होने रख दें। अब पानी में आलू के छिलके, फिटकरी का पाउडर और चाय पत्ती डाल दें।
इसे भी पढ़ें: छत, दीवार और बालकनी में लगी काई का नहीं बचेगा नामोनिशान, ये 3 घरेलू उपाय कर सकते हैं इसे मिनटों में साफ
पानी को कम से कम 10 मिनट उबालें। आप चाहें तो पानी आधा होने यानी उसका काढ़ा बनने तक भी उबाल सकती हैं। जब आलू, फिटकरी पाउडर और चाय पत्ती वाला पानी उबल जाए तो गैस बंद कर दें और उसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
घोल ठंडा हो जाए तो उसे छन्नी की मदद से छान लें। छानने के बाद अब घोल को काई वाले हिस्से पर डाल दें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। समय पूरा होने के बाद एक ब्रश लें और काई वाले हिस्से को अच्छी तरह से रगड़ें। रगड़ने के बाद साफ पानी डालकर छत की सफाई कर लें। ऐसा करने से काई से मिनटों की मेहनत में छुटकारा मिल जाएगा।
इन तरीकों से भी हटा सकती हैं छत से काई
चावल का पानी और सिरका
चावल के पानी का स्टार्च और सिरके की खटास मिलकर भी छत से जमी काई हटा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले चावल का उबालने के बाद बचा पानी लें। अगर एक गिलास पानी है, तो उसमें 5 से 6 चम्मच सिरका डालकर घोल लें।अब घोल को छत पर डालकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। आखिरी में ब्रश से रगड़कर पानी से साफ कर दें।
इसे भी पढ़ें: बाथरूम में जम गई है हरी-हरी काई? फटाफट इन 2 चीजों के घोल से फ्री में कर लें साफ...वरना बनी रहेगी फिसलने की टेंशन
नीम की पत्तियां और फिटकरी
छत पर जमी काई साफ करने में नीम की पत्तियां और फिटकरी भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले 20 से 25 नीम की पत्तियां लें और 3 से 4 चम्मच फिटकरी का पाउडर।
अब एक पतीले में पानी डालें और उसमें नीम की पत्तियों के साथ फिटकरी का पाउडर डालकर उबाल लें। पानी जब अच्छी तरह उबल जाए तो इसे गर्म या हल्का गुनगुना छत पर जाकर डाल दें। गर्म पानी डालने से काई फूल जाएगी और आसानी से साफ हो पाएगी। 10 मिनट के बाद ब्रश से पहले काई वाला हिस्सा रगड़ें और आखिरी में पानी से छत की सफाई कर दें।
हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock and Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों