कम समय में छत को साफ करने के ये क्लीनिंग हैक्स जरूर होने चाहिए पता

छत को साफ करने के लिए जाला साफ करने वाले झाड़न या फिर वाइपर पर कपड़ा बांधकर उसकी मदद से धूल और गंदगी को हटाएं। साथ ही पंखे और लाइट पर जमने वाले धूल के कण को रोजाना साफ करें।

 
How do painters clean ceilings

घर को चमकदार रखने के लिए हम सभी तमाम प्रकार के तरीके अपनाते हैं। लेकिन छत को क्लीन करना भूल जाते हैं। हम सभी को यह लगता है कि छत को कौन देखता है। ल पर खास ध्यान नहीं देते है। हालांकि जब आप किसी कमरे में प्रवेश करते हैं तो पहली चीज जो आप देखते हैं वह यह कमरे की छत। ऐसे में छत को साफ रखना भी जरूरी है। साथ ही छत के पंखे या लाइट फिक्सचर जैसे किसी भी सीलिंग फिक्स्चर पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है। अक्सर लोगों को छत की सफाई करना मुश्किल और टाइम टेकिंग लगता है। आइए जानते हैं कि छत के दागों को साफ करने के कुछ आसान उपाय।

छत को कैसे साफ करें?

Easy way to clean ceiling

सबसे पहले कमरे में चल रहे पंखे को बंद करें। झाड़न या वाइपर में कपड़े बांधकर उसकी मदद से छत पर लगे मकड़ी के जाले और गंदगी को हटाएं। सफाई करते समय इस बात को सुनिश्चित करें कि आप सफाई करने वाला सामान सही से काम कर रहा है कि नहीं। इसके बाद धूल हटाने के लिए फेदर डस्टर का उपयोग करें।

ऐसे साफ करें छत

Best way to clean a ceiling

पेंट की हुई छत को साफ करना बहुत आसान है। सफाई के लिए एक स्प्रे बोतल में एक कप गर्म पानी, दो बड़े चम्मच सफेद सिरका और चार बूंद लिक्विड डिश सोप मिलाकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को छत पर स्प्रे करके कपड़े की मदद से साफ करें। दाग को अच्छी तरह से साफ करने के लिए मॉप को बीच-बीच पानी की मदद से क्लीन करें। दाग जिद्दी होने पर इसे दोहराएं और काम पूरा होने पर इसे सूखने के लिए छोड़ दें।

छत से पानी के दाग कैसे हटाएं?

छत पर पानी के दाग आमतौर पर घर की छत के लीक या टूटने से आते हैं और दाग बन जाते हैं। छत से पानी के दाग हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में थोड़ा सा सफेद सिरका भरें और इसे दाग पर स्प्रे करें। सिरका को कुछ घंटों तक लगा रहने दें जब तक कि यह पूरी तरह से अवशोषित न हो जाए। अब अवशेष को हटाने के लिए एक साफ कपड़ा लें। स्प्रे बोतल नहीं है तो आप सिरका को साफ कपड़े से छत पर थपथपाएं।

ग्रीस के दाग कैसे साफ करें?

How to clean ceiling

छत से ग्रीस के दाग साफ करने के लिए, तीन बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और एक कप गर्म पानी का पेस्ट बनाना होगा। इसके बाद, इस मिश्रण को दाग पर लगाएं और नायलॉन स्क्रबर से धीरे-धीरे रगड़ते हुए क्लीन करें। अंत में, एक नम कपड़ा लें और उस जगह को पोंछकर साफ करें।

इसे भी पढ़ें-घर के पर्दे पर लगा नेल पेंट का दाग नहीं हो रहा है साफ, तो रगड़ने की बजाय इन टिप्स को फॉलो करें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP