कपड़े में लगे ग्रीस, चाय-कॉफी और चॉकलेट के दाग को हटाने के आसान टिप्स

कपड़े में लगे ग्रीस, कॉफ़ी, चॉकलेट और चाय के दाग को हटाने में आपको परेशानी होती है तो फिर आप इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से साफ कर सकते हैं।

 

how to remove grease coffee tea and chocolate stain

शर्ट-टी शर्ट, जींस, साड़ी और कुर्ती आदि कपड़े में ग्रीस, कॉफ़ी, चॉकलेट या चाय का दाग लगना आजकल एक आम बात है। खासकर छोटे बच्चों के कपड़े में ये दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है।

कपड़े में दाग लगने की वजह से कई कीमती कपड़े को किसी कोने में रख देना पड़ता है यह हमेशा के लिए फेंक भी देना पड़ता है। लेकिन आप इन चीजों के दाग लगने के बाद आपको पसंदीदा कपड़े फेंकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।

जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके कपड़े में लगे ग्रीस, कॉफ़ी, चॉकलेट और चाय के दाग को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

ग्रीस का दाग कैसे साफ करें?

how to remove grease stain

कपड़े में लगे जिद्दी से जिद्दी ग्रीस के दाग को आप आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले कपड़े में लगे दाग को पानी में भिगोकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • इधर 1 बाउल में बेकिंग सोडा को डालें। अब इसमें 1-2 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छे से घोल लें।
  • अब पानी में कपड़े को निकाल लें और दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा का मिश्रण लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।

चाय और कॉफ़ी का दाग कैसे साफ करें?

how to remove  coffee tea stain

चाय या कॉफ़ी पीते समय कपड़ों में दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है। यह समस्या छोटे बच्चों के साथ ही नहीं बल्कि बड़े लोगों के साथ भी होती है। ऐसे में चाय और कॉफ़ी के दाग को हटाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले दाग वाले हिस्से पर सफ़ेद सिरके को को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर नींबू का रस या फिर एक चुटकी नमक को भी डालकर 5 मिनट छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।
  • नोट: आप चाहें तो सफ़ेद सिरका और नमक का गाढ़ा मिश्रण तैयार करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चॉकलेट का दाग कैसे साफ करें?

how to remove chocolate stain

चॉकलेट का दाग लगना कोई बड़ी बात नहीं है। खासकर छोटे बच्चों शर्ट, टी-शर्ट, जींस अदि कपड़े में चॉकलेट में दाग लगा ही लेते है। चॉकलेट का दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1-2 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर मिक्स कर लें।
  • अब मिश्रण को कुछ समय के लिए गर्म कर लें।
  • मिश्रण गर्म करने के बाद दाग वाले हिस्से पर डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

वाइन या लिपस्टिक आदि दाग को कैसे साफ करें?

easy tips to remove grease coffee tea and chocolate stain

कपड़े में लगे वाइन, लिपस्टिक, इंक, सब्जी आदि दाग को भी आप आसानी से साफ कर सकते हैं। बेकिंग सोडा के अलावा हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के इस्तेमाल से इन दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके अलावा नेल पेंट रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP