तेज बारिश के कारण छत से रिसने लगा है पानी, बचाव के लिए तुरंत करें ये काम

Roof Leakage Solution: तेज बारिश में पानी भरने से आपकी छत लीक कर रही है। कमरे में पानी टपक रहा है तो आप नीचे बताए गए उपायों को अपनाकर इससे बच सकती हैं।

 
How to protect room a roof leak

भारत के तमाम राज्यों में तेज बरसात के कारण भूस्खलन, बाढ़ जैसी तमाम आपदाओं की खबरें सामने आ रही है। बारिश का आलम यह है कि उत्तर भारत के कई राज्यों की स्थिति काफी बिगड़ गई है। हालांकि लोगों को मानसून का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद आता है। लेकिन यह अपने साथ बहुत सारी परेशानियों को भी साथ लेकर आता है। इस समय लीकेज और पानी भरने की समस्या अधिक मात्रा में देखने को मिलती है। अगर आपके शहर में भी बारिश हुई है और छत से पानी टपक रहा है तो इन तरीकों को अपना सकते हैं।

छत से पानी टपकने पर करें यह काम

How to fix roof leakage problem

बारिश के मौसम में तेज बारिश होने के कारण कमरे में सीलन आने के साथ-साथ छत से पानी रिसने लगता है। इस समस्या का समय पर समाधान न करने पर छत खराब हो सकती है। ध्यान रखें कि अगर लीकेज ज्यादा हो रहा है, तो मिस्त्री लेबर से संपर्क करें। अगर लीकेज कम हो रहा है तो इसके लिए आप इसकी मरम्मत कर सकते हैं।

  • सबसे पहले छत पर जाकर चेक करें कि किसी भी स्थान पर पानी को स्टोर नहीं हो रहा है। अगर पानी कमरे में टपक रहा है तो उस जगह को कपड़े से साफ कर यह देखें कि सीलन की वजह से यह समस्या हो रही है या फिर कोई दरार है।
  • इसके बाद बारिश रुकने पर छत जाएं और उस जगह को अच्छे से सुखाएं और सीमेंट का पेस्ट बनाकर उस जगह को सिक्योर करें। इसके अलावा आप पेट्रोल में थर्माकोल के छोटे-छोटे टुकड़े मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लीकेज वाली जगह पर पेस्ट कर सकते हैं।

छत पर पानी जमा न होने दें

Roof Leakage Solution

इसे भी पढ़ें-खराब फ्लोरिंग की वजह से कमरे में भर रहा है पानी, सही करने के लिए अपनाएं ये तरीके

लीकेज की समस्या पानी स्टोर होने की वजह से होती है। ऐसे में अगर आपके छत पर पानी भर जाता है, तो बरसात कम होने पर छत का पानी निकालें और वाइपर की मदद से पानी को हटाएं।

पेंट से करें पानी रिसाव को कम

rainy season

अगर छत में दरार है, तो उसे भरने के लिए आप पेंट का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन दरार भरने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है। दरार में पेस्ट या फिर सीमेंट को तब लगाएं जब वह जगह पूरी तरह से सूखा हो। अगर आप गीले जगह पर सीमेंट या लीकेंज रोकने का कोई प्रोडक्ट लगाते हैं तो आपकी मेहनत खराब हो सकती हैं और पानी की वजह से दरार सही नहीं हो पाएगा।

इसे भी पढ़ें- बरसात के समय बाढ़ जैसी स्थिति से बचने के लिए पहले से कर लें ये काम, नहीं होना पड़ेगा परेशान

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP